आलोक नाथ के खिलाफ विनता नंदा 19 साल बाद पहुंची थाने


आलोक नाथ के खिलाफ विनता नंदा 19 साल बाद पहुंची थाने
SHARES

#Metoo कैंपेन धीरे-धीरे अब बड़ा रूप लेता जा रहा है। अब यह एक आंदोलन का रूप ले चुका है। #Metoo की सुनामी ने जहां बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर की कुर्सी ले ली तो वहीं नाना पाटेकर सहित चार लोगों पर तनुश्री दत्ता ने केस फ़ाइल कर दिया। अब इसी कड़ी में संस्कारी बाबूजी यानी आलोक नाथ के खिलाफ भी ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्रोड्यूसर विनता नंदा ने बुधवार को लिखित शिकायत दर्ज करवाई। यही नहीं नंदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक खुला खत लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने लिए न्याय की गुहार लगाई है।


19 साल के दर्ज कराई रिपोर्ट 

विनता नंदा ने पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि आलोक नाथ द्वारा भेजी गयी नोटिस उन्हें कल यानी मंगलवार रात को मिली। इसके बाद उन्होंने इसके जवाब में अपनी लीगल टीम से डिस्कस करके आलोक नाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने आगे कहा कि 19 साल के ट्रॉमा के बाद मैं यहां शिकायत दर्ज कराने आई हूं. ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने मुझे भरोसा दिया है कि वे जल्द ही मेरा बयान रिकॉर्ड करेंगे और FIR भी दर्ज करेंगे।  मुझे पुलिस और न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। 

कोर्ट ने लगाई आलोक नाथ को फटकार

उधर, बुधवार को आलोक नाथ की ओर से दायर मानहानि मुकदमे की सुनवाई गोरेगांव के दिंडोशी कोर्ट में हुई। इस दौरान आलोक नाथ की गैर मौजूदगी पर कोर्ट ने नाराजगी प्रकट की और कहा, मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता आलोक नाथ क्यों नहीं आए? आपको बता दें कि आलोक नाथ ने विनता नंदा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है और इसके एवज में मात्र एक रुपया मुआवजे की भी मांग की है। याद रहे की विनता के अलावा संध्या मृदुल सहित अन्य अभिनेत्रियों ने भी आलोक नाथ हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। 

गौरतलब है कि Metoo के तहत विनता नंदा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में आलोक नाथ पर संगगिन आरोप लगाते हुए कहा था कि आलोक नाथ ने उनके साथ रेप और मारपीट किया था, इसके बाद से हॉलीवुड में हंगामा मच गया है।  इस Metoo में अब तक नाना पाटेकर, आलोक नाथ, विकास बहल, कैलाश खेर, रजत कपूर, सुभाष घई जैसे बड़े नाम सामने आए हैं। 

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें