बेरोजगारी से त्रस्त होकर अपनाया जुर्म का रास्ता

मंगेश मिस्त्री (30) नामके इस आरोपी के घर से पुलिस ने छापा मार कर 25 लाख रुपए और 2200 दिरहम बरामद किया।

बेरोजगारी से त्रस्त होकर अपनाया जुर्म का रास्ता
SHARES

इंटनेशनल एयरपोर्ट पर अवैध रूप से सोने की तस्करी का मामला इतना बढ़ गया है कि अब यह आम बात लगने लगी है. जिस तरह से आएं दिन सोना यहां से बरामद होता है उससे तो यही लगता है कि सोने की सबसे बड़ी खान मुंबई का इंटरनेशनल एयरपोर्ट ही है. अभी हाल ही में 50 किलो सोना पकड़ा गया था, लेकिन बुधवार को 11 किलो सोने की तस्करी के मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) यानी DRI ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. मंगेश मिस्त्री (30) नामके इस आरोपी के घर से पुलिस ने छापा मार कर 25 लाख रुपए और 2200 दिरहम बरामद किया।

बेरोजगारी से त्रस्त पकड़ा जुर्म का रास्ता

माटुंगा में रहने वाले मंगेश मिस्त्री बेरोजगार था और वह नौकरी की तलाश में था. इसी दौरान उसकी पहचान युसूफ नामके एक शख्स से हुई. युसूफ विदेशों से भारत में आने वाली मशीनों के कुछ पार्ट्स को सोने का बनाता और उसे रंग कर फिर से उसी मशीन में लगा देता, इस तरह से उसे हर मशीन के पीछे 35 हजार रूपये मिलता था. महीने में छह या सात मशीनों की तस्करी करने पर युसूफ लाखो कमा लेता था. मंगेश को युसूफ का यह आईडिया पसंद आया. मंगेश को नौकरी करके हर महीने कुछ हजार रूपये कमाने से अच्छा हर महीने लाखो रूपये कमाने का लालच युसूफ ने दिया।

मशीन में सोना

DRI को गुप्त सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट के कार्गो में आने वाले मशीनों के सोना छुपाकर लाया जाने वाला है. सूचना के आधार पर DRI के अधिकारीयों ने छापा मारा और जांच की, जांच में उन्हें दुबई से मंगाई हुई एक मशीन से 11 किलो सोना बरामद किया। इस मशीन को किसी शंकर इंटरप्राइसेस नामकी कंपनी ने बाहर से मंगवाया था. इस मशीन का क्लंप, कनेक्टर, नट सहित अन्य चीजें सोने की बना कर उसे फिर से कलर करके मशीन में फिट किया गया था.

पुलिस ने इस मामले में मंगेश को गिरफ्तार किया। DRI के अधिकारियों ने बताया कि मंगेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें