म्हाडा का इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते धराया

बताया जाता है कि देशमुख ने ठेकेदार से बिल पास करवाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

म्हाडा का इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते धराया
SHARES

एंटी करप्शन ब्यूरो ने म्हाडा के एक इंजीनियर को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस इंजिनियर का नाम सूर्यकांत देशमुख है। बताया जाता है कि देशमुख ने ठेकेदार से बिल पास करवाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।


क्या है मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक म्हाडा ने एमएसएस लेन, सोनापुर इलाके में सेस इमारतों की मरम्मत का काम ठेकेदार से करवाया था। इस काम का कुल बिल 8 लाख रूपये हुआ था। काम होने के बाद जब बिल पास करवाने ठेकेदार संबंधित इंजीनियर देशमुख के पास पहुंचा तो उसने कुल बिल का 2 फीसदी यानी 16 हजार रूपये रिश्वत के रूप में मांगा, इसके साथ विजिलेंस के नाम पर अलग से 5 हजार रूपये रिश्वत की भी मांग की यानी कुल 21 हजार रूपये। अंत में बारगिंग करने के बाद कुल 20 हजार रूपये देने के लिए ठेकेदार मान गया।

इसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। प्लान के मुताबिक जब रिश्वत के 20 हजार रूपये ठेकेदार देशमुख को देने लगा तो तभी वहां पर एसीबी के लोग पहुंच गए और उन्होंने देशमुख को रंगेहाथ धर लिया।

इस समय इंजीनियर एसीबी की गिरफ्त में है और एसीबी उसके चंदनवाड़ी कार्यालय की जांच कर जा रही है। इस बारे में बोलते हुए म्हाडा के सीनियर अधिकारी ने बताया कि मामले चल रही है, आरोपी के निलंबन की मांग हम करेंगे।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें