भगदड़ मामले की जांच के लिए मिठीबाई कॉलेज ने बनाई समिति

सफोकेशन की वजह से कुछ स्टूडेंट्स बीच शो में बेहोश हो गये थे।

भगदड़ मामले की जांच के लिए मिठीबाई कॉलेज ने बनाई समिति
SHARES

बीते गुरुवार रात को मीठीबाई कॉलेज में एक शो के दौरान भगदड़ में 8 लोगों घायल हो गए थे। कॉलेज ने अब इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। ये समिति भगदड़ के कारणों का पता लगाएगी। भगदड़ के बाद घायलों को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनमें से कुछ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

घायल छात्रों में से एक छात्र को आईसीयू में भर्ती किया गया था, जो कॉलर बोन में फ्रैक्चर से पीड़ित था। कॉलेज ने अस्पताल में भर्ती छात्र का खर्च भी उठाने की बात कही है और साथ ही कॉलेज ने घायल छात्रों का ध्यान रखने की भी बात कही है।

सफोकेशन की वजह से कुछ स्टूडेंट्स बीच शो में बेहोश
पिछले कई सालों से, मिठीबाई कॉलेज में फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल को भी इस साल आयोजित किया गया था। इस फेस्टिवल में काफी कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया था। हालांकी भीड़ ज्यादा होने के कारण कई छात्रों को सांस लेनें में तकलीफ होने लगी और हालात भगदड़ के बन गए। सफोकेशन की वजह से कुछ स्टूडेंट्स बीच शो में बेहोश हो गए। इससे अफरा-तफरी मच गई।


यह भी पढ़ेमहिला यात्रियों को पश्चिम रेलवे का तोहफा, चलेंगी दो नई लेडिज स्पेशल ट्रेन

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें