मरने के बाद भिखारी निकला लखपति

पुलिस ने आगे बताया कि बिरभी का घर काफी छोटा था, हमने शनिवार रात को सिक्के गिनने शुरू किए और रविवार सुबह तक गिनते रहे।

मरने के बाद भिखारी निकला लखपति
SHARES


मुंबई से एक अजीब वाकया सामने आया है, पुलिस को एक भिखारी के घर से लाखो रुपए मिले हैं। इस भिखारी के घर से पुलिस को 1.77 लाख रुपये के सिक्के और 8.77 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के पेपर्स मिले। दरअसल गोवंडी रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाले इस भिखारी की मौत ट्रेन के नीचे आने से हो गयी थी, जिसके बाद इसकी पहचान 82 साल के बिरभीचंद आजाद के रूप में हुई जब लाश को कोई क्लेम करने नहीं आया तो पुलिस इसके घर से इसके परिजनों का पता लगाने के लिए ही इसके घर की तलाशी ले रही थी 

रेलवे पुलिस ने बताया कि उस झोपड़े में इतने सारे पैसे देख कर सभी हैरान रह गये बिरभी के घर में चारों तरफ कागज फैले हुए थे। उसी कागज में हमें पैन कार्ड, आधार कार्ड और सीनियर सिटिजन कार्ड मिला यही नहीं जब हमने अन्य सामानों की तलाशी ली तो हमें चार बैग में भर कर 1.77 लाख रुपये के सिक्के और 8.77 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के पेपर्स भी मिले। 

पुलिस ने आगे बताया कि बिरभी का घर काफी छोटा था, हमने शनिवार रात को सिक्के गिनने शुरू किए और रविवार सुबह तक गिनते रहे। बिरभी के बारे में हमने राजस्थान पुलिस को बिरभीचंद आजाद के बारे में सूचना दे दी है।'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय लोगों के अनुसार बिरभी कई सालों से गोवंडी स्टेशन पर भीख मांगने का काम करता था, वह राजस्थान का रहने वाला था जो मुंबई में अकेला ही रहता था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें