PMC Crisis: हार्ट अटैक से एक महिला खाताधारक की हुई मौत, अब तक हुई कुल 6 मौतें

केशुमल हिंदुजा की बेटी ने बताया कि, उसकी मां किसी बीमारी से पीड़ित नहीं थी लेकिन पीएमसी बैंक घोटाला सामने आने के बाद वह अकसर तनाव में रहा करती थी।

PMC Crisis: हार्ट अटैक से एक महिला खाताधारक की हुई मौत, अब तक हुई कुल 6 मौतें
SHARES

पंजाब महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक (PMC) बैंक घोटाले से हजारों खाताधारक परेशान हैं, तो अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी क्रम में बुधवार को फिर से एक महिला की मौत हो गयी। 68 वर्षीया यह महिला मुलुंड की रहने वाली थी जिसका नाम केशुमल हिंदुजा था। बताया जाता है कि बुधवार रात को महिला ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया लेकिन 31 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।

केशुमल हिंदुजा की बेटी ने बताया कि, उसकी मां किसी बीमारी से पीड़ित नहीं थी लेकिन पीएमसी बैंक घोटाला सामने आने के बाद वह अकसर तनाव में रहा करती थी। 

मृतक महिला की बेटी ने बताया कि उसकी मां  एक किराने की दुकान चलाती थी। बेटी के अनुसार उसकी मां के खाते में कितने पैसे हैं उसे अब तक नहीं पता।

आपको बता दें कि PMC खाताधारक के मौत होने का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई खाताधारकों की मौत की खबर सामने आई है। इससे पहले भी ओशिवारा के रहने वाले संजय गुलाटी की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इसके बाद मुलुंड के रहने वाले जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारी 51 वर्षीय फत्तोमल पंजाबी की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। फत्तोमल के इस बैंक में 90 लाख रुपये थे। यही नहीं पैसे फंसे होने के कारण एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी।

पढ़ें: PMC Crisis: महिला ग्राहक ने की आत्महत्या, अब तक तीन लोगों की मौत

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें