PMC Crisis: महिला ग्राहक ने की आत्महत्या, अब तक तीन लोगों की मौत

सोमवार और मंगलवार को भी बैंक के दो खाताधारकों की मौत हार्ट अटैक से हो गयी थी, इन दोनों खाताधारकों के भी पैसे PMC बैंक में फंसे हैं।

PMC Crisis: महिला ग्राहक ने की आत्महत्या, अब तक तीन लोगों की मौत
SHARES

 

पीएमसी (PMC) घोटाले से संबंधित दो दिनों में तीन खाताधारकों की मौत हुई है। मंगलवार की रात को बैंक की एक और महिला ग्राहक ने पैसे फंसे होने के कारण आत्महत्या कर ली। वर्सोवा की रहने वाली इस महिला योगिता बिजलानी के 1 करोड़ रुपये बैंक में फंसे हैं। अभी सोमवार और मंगलवार को भी बैंक के दो खाताधारकों की मौत हार्ट अटैक से हो गयी थी, इन दोनों खाताधारकों के भी पैसे PMC बैंक में फंसे हैं।

जानकारी के मुताबिक बिजलानी अपने पति के साथ अमेरिका में रहती थीं, और भी कुछ महीने पहले ही अपने पति और 18 महीने के बच्चे के साथ मुंबई शिफ्ट हुई थीं। बिजलानी और उनके परिवार की सारी जमापूंजी लगभग 1 करोड़ रुपए PMC बैंक में ही जमा थी। जब से PMC वाला मामला सामने आया था तभी से ही बिजलानी काफी तनाव में रहा करती थी।

पढ़ें: PMC घोटाला: ओशिवारा के बाद अब मुलुंड के रहने वाले शख्स की गयी जान

मंगलवार की रात बिजलानी  काफी सारी नींद की गोलियां खाकर सो गयी और फिर कभी नहीं उठ सकी। इस मामले में पुलिस भी जांच में जुटी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बिजलानी ने आत्महत्या की है या फिर और कोई बात है? पुलिस को इस बात की भी खबर मिली है कि बिजलानी ने एक बार अमेरिका में भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

गौरतलब है कि सोमवार को ओशिवारा के रहने वाले संजय गुलाटी और मुलुंड के फत्तोमल पंजाबी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी। इन दोनों के भी पैसे PMC बैंक में फंसे हैं।

पढ़ें: PMC Crisis: ग्राहकों को राहत, अब निकाल सकेंगे 40 हजार

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें