मुंबई के मुलुंड में सर्वोद्य सहकारी पतपेढी लॉकर की चोरी कर 14 लाख रुपये की लुट


मुंबई के मुलुंड में सर्वोद्य सहकारी पतपेढी लॉकर की चोरी कर 14 लाख रुपये की लुट
SHARES

मुंबई के मुलुंड स्थित एक सहकारी पतपेढ़ी के 14 लाख की चोरी करने के आरोप में अपराध शाखा ने दो लोगों को गिरऱफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के नाम सुफियान अंसारी (20) और मुबारक शेख (1 9) बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों ने ये चोरी नशे के लिए पैसे ना होने के कारण की।

यह भी पढ़े- नालासोपारा एटीएस रेड- मालेगांव में फिर से ब्लास्ट करने के थे फिराक में!

मुलुंड इलाके में स्थित सर्वोद्य सहकारी पतपेढी है , 5 अगस्त को पतपेढ़ी में काम करनेवाले सारे कर्मचारियो ने पतपेढी़ को बंद कर घर चले गए थे। उस रात नशे के लिए पैसे ना होने के कारण सुफियान अंसारी (20) और मुबारक शेख (1 9) ने पतपेढ़ी को लुटने का प्लान बनाया। रात में जब उन्होने पतपेढ़ी की तिजोरी खोलने की कोशिश की तो वो असफल रहे। उन दोनों ने पूरी की पूरी तिजोरी ही चोरी कर ली।

यह भी पढ़े- सहारा स्टार होटल में से 42 गिरफ्तार


तिजोरी में 14 लाख 38 हजार रुपये और 6 आरसी बुक थे। अगले दिन जब मेनेजर गिरीश सालवी ने पतपेढ़ी को खोला तो देखा की तिजोरी गायब है। उन्होने मुलुंड पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की। मामले की जांच करते हुए अपराध शाखआ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें