ऐसी लूट सुन कर आप भी हो जाएंगे दंग


ऐसी लूट सुन कर आप भी हो जाएंगे दंग
SHARES

यूट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक दूसरे युवक से पता पूछता है। पता पूछने के दौरान ही पता पूछने वाला युवक, पता बताने वाले युवक का मोबाइल फोन लेकर भाग जाता है। अपना मोबाइल वापस पाने के लिए दूसरा युवक भी उस मोबाइल चोर के पीछे भागता है। इतने में एक तीसरा शख्स आता है और उस युवक का बैग लेकर भाग खड़ा होता है जिसका मोबाइल लेकर चोर भाग जाता है। अब इस वीडियो को देख कर यह समझ में नहीं आ रहा है कि यह एक प्रैंक वीडियो है या असली घटित कोई घटना।

इस वीडियो का जिक्र इसीलिए किया जा रहा है कि इसी से मिलती जुलती एक चोरी की घटना सामने आई है। घटना मुलुंड इलाके की है जहां कृष्णन का सामान चोरी हो गया। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि शिकायत दर्ज कराने के चार दिन बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।


आंख लगना पड़ गया भारी 

मिली जानकारी के मुताबिक मुलुंड के छेड़ा नगर में रहने वाला किशोर कृष्णन प्रिसेप्टर प्रा. लि. नामकी एक कंपनी में काम करता है। घटना वाले दिन किशोर देर रात काम करके ऑटो रिक्शा से अपने घर लौट रहा था। ऑटो में ही किशोर की आँख लग गयी। जब ऑटो पंतनगर इलाके में पहुंचा तो किशोर हकबका कर जाग गया। वह कहां पहुंचा है उसे पता नहीं चल रहा था। किशोर ने ऑटो वाले से पूछा तो उसने भी अनभिज्ञता जताई।

लूटेरों के जाल में फंसा किशोर 

किशोर ने वहां खड़े तीन लोगों से पता पूछने के लिए जब ऑटो रुकवाया और उनके पास गया तो एक शख्स ने अचानक से किशोर का मोबाइल छीन लिया और भाग गया उसके पीछे उसके दोनों दोस्त भी भाग खड़े हुए। उन्हें पकड़ने के लिए जब किशोर उनके पीछे चिल्लाते हुए दौड़ा तो ऑटो वाला किशोर का बैग लेकर ऑटो के साथ रफूचक्कर हो गया। उस बैग में किशोर का लैपटॉप, पर्स था। पर्स में किशोर का डेबिट कार्ड और 15 हजार रूपये भी थे।

पुलिस कर रही हीलाहवाली 
वहां से आधा घंटा चल कर किशोर नवघर पुलिस पहुंचे और वहां अपनी कंप्लेन दर्ज करवाई। पुलिस ने इन्हे दूसरे दिन आने को कहा। जब किशोर दूसरे दिन पहुंचे तो पोलिस ने टालमटोल करते हुए फिर से अगले दिन आने को कहा। जब किशोर फिर अगले दिन पहुंचे तो उन्हें बताय गया कि अधिकारी राउंडअप पर हैं। आजिज आकर किशोर डीसीपी ऑफिस में पहुंचे, वहां उन्हें लिखित में शिकायत देने को कहा गया। लिखित में शिकायत देने के बाद से अब तक कुल चार दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस उन लुटेरों का कुछ पता नहीं लगा पाई है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें