बाप-बेटा हुए गिरफ्तार, होटलों में महंगा खाना खाकर हो जाते थे फरार


बाप-बेटा हुए गिरफ्तार, होटलों में महंगा खाना खाकर हो जाते थे फरार
SHARES

मुंबई पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये दोनों व्यक्ति महंगे होटलों में खाना खाकर बिना पैसे दिये ही वहां से रफूचक्कर हो जाते थे। मजेदार बात यह है कि ये दोनों व्यक्ति रिश्ते में पिता-पुत्र है। पिता का नाम सुहास नेर्लेकर (57) है और स्वप्निल नेर्लेकर (32) है।

क्या था मामला?
कांदिवली के ठाकुर कॉम्प्लेक्स के नजदीक सर्राफ चौधरी नगर इलाके में रहने वाला सुहास होटल में जाने से पहले अपने आप को व्यवसायिक बता कर होटल की बुकिंग करते थे और उन्हें पिक करने के लिए वे होटल से कार भेजने को कहते थे। होटल के रिसेप्शन पर पहुंचने के बाद चेक-इन के लिए कहने पर वे थका होने और भूख लगने का झांसा देकर रूम में जाने से पहले होटल के रेस्तरां में ही डिनर करने की मांग करते थे। 

सूत्रों के मुताबिक़ इसी तरह दोनों शनिवार को ताज ग्रुप के एक होटल ताज 'विवांता प्रेजिडेंट होटल' में भी वे पहुंचे थे। वहां पहुंच कर उन्होने रिसेप्शन में कहा कि वे थके गये हैं और उन्हें काफी भूख भी लगी है, इसीलिए वे पहले खाएंगे उसके बाद वे होटल में चेक-इन करेंगे।  इसके बाद दोनों ने पहले महंगा खाना आर्डर करके उसे खाया, और खाना खाने के बिल रूम के बिल में ऐड करने को कहा।

लेकिन जब वे वहां से जाने लगे तो वहां तैनात एक होटल कर्मचारी दीपक मानिक ने इन्हें रोक लिया और बिल भरने को कहा। जब इन दोनों ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो होटल वालों ने पुलिस बुला ली। 

कफ परेड पुलिस ने बताया कि शनिवार को होटल की कार से पहुंचने के बाद उन्होंने वहां के रेस्तरां में 8,880 रुपये का डिनर किया। इससे पहले कि वे वहां से भागते होटल स्टाफ ने दोनों को रोक लिया। 

इन दोनों पिता-पुत्र को कफ परेड पुलिस ने गिरफ्तार कर इस बात की जांच कर रही है कि इन दोनों ने अब तक किन-किन होटलों में खाना खाया और कितने का चुना लगा चुके हैं। इस बात का भी पता चला है कि इन दोनों ने कुलाबा के एक होटल में 32 हजार रुपए का खाना खाया और वहां से भाग गये थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें