झाड़-फूंक के बहाने लूट लिया घर

सूरज ने कुछ सामान लाने के बहाने जैसवार को बाहर भेज दिया और थोड़ी ही देर में उसकी पत्नी को बच्ची को लेकर बाहर जाने को कहा। पत्नी जैसे ही बच्ची को लेकर बाहर गयी ,सूरज ने घर में स्थित कपाट खोल कर उसमें से नगद रुपए और गहने निकाल कर अपने झोला में डाल दिया और जैसवार की पत्नी को शौचालय जाने की बात कह कर फरार हो गया।

झाड़-फूंक के बहाने लूट लिया घर
SHARES

मुंबई के कफ परेड इलाके में एक परिवार के घर से लाखों रुपए के गहने कैश सहित लुट गये। दरअसल यह परिवार अपनी बीमार बेटी से के इलाज के लिए एक झाड़ फूंक करने वाले को घर में बुलाया था, इसके बाद झाड़-फूंक करने वाले ने घर ही साफ़ कर दिया।

क्या था मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक कफ परेड के शिवशक्ति नगर में याम अवध जैसवार अपने परिवार के साथ रहता है। पिछले साल मई महीने में गांव से उसने अपनी पत्नी और बेटी को यहां मुंबई में लाया था। लेकिन यहां आने के बाद उसकी बेटी की तबियत खराब रहने लगी थी। जैसवार की पत्नी पड़ोस में रहने वाले एक डॉक्टर के पास दिखाने गयी, लेकिन डिस्पेंसरी बंद थी। जब महिला ने वहां खड़े एक शख्स से डॉक्टर के विषय में पूछा तो उस शख्स ने महिला को सूरज के पास जाने की सलाह दी।

सूरज झाड़ फूंक कर मरीजों को ठीक करने का दावा करता था। जब जैसवार की पत्नी अपनी बेटी को लेकर सूरज के पास गयी तो सूरज ने लड़की का आयुर्वेद तरीके से उपचार करने की बात कही और काली मिर्च देते हुए कहा कि वह इसे लड़की को खिला दें। यही नहीं सूरज ने महिला को शाम के समय फोन करने को भी कहा।

शाम को जैसवार की पत्नी ने जब सूरज के पास फोन किया तो सूरज ने बताया कि उसकी बेटी के ऊपर भूत-बाधा है। यही नहीं सूरज ने यह भी कहा कि अगर उसका इलाज जल्द से जल्द नहीं किया गया तो कुछ भी हो सकता है।

यह सुन कर लड़की का परिवार घबरा गया, और सूरज को घर आकर लड़की का इलाज करने की अपील की। उसी रात सूरज अपने साथ कुछ सामान लेकर जैसवार के घर आया और सारे क्रिया कलाप करने लगा।

सूरज ने कुछ सामान लाने के बहाने जैसवार को बाहर भेज दिया और थोड़ी ही देर में उसकी पत्नी को बच्ची को लेकर बाहर जाने को कहा। पत्नी जैसे ही बच्ची को लेकर बाहर गयी ,सूरज ने घर में स्थित कपाट खोल कर उसमें से नगद रुपए और गहने निकाल कर अपने झोला में डाल दिया और जैसवार की पत्नी को शौचालय जाने की बात कह कर फरार हो गया।

थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी ने देखा कि घर का कपाट खुला है और उसमे रखे गहने और पैसे गायब थे। उसे यह समझते देर नहीं लगी कि सूरज ने उसके साथ धोखा किया है। जैसवार ने सूरज की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। आखिरकार जैसवार ने 12 जनवरी के दिन सूरज के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। अब पुलिस भी सूरज की खोजबिन कर रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें