फेसबुकिया फ्रेंड ने महिला टीचर से ठगे 68 हजार, शिकायत हुई दर्ज

महिला को इतने भर से ही विश्वास नहीं हुआ, वह फोर्ट स्थित कस्टम हाउस पहुंची। जब उसने अपने नाम से कोई पार्सल आने की इन्क्वायरी की तो वहां के अधिकारी ने ऐसा कोई भी पार्सल आने से इनकार किया। इसके बाद महिला टीचर को यह समझते देर नहीं लगी कि उसे ठगा जा रहा है।

फेसबुकिया फ्रेंड ने महिला टीचर से ठगे 68 हजार, शिकायत हुई दर्ज
SHARES

इस डिजिटल युग के जितने फायदे हैं उससे कहीं अधिक घाटे भी हैं। लोग बिना सोचे समझे कई सोशल मीडिया में किसी से भी दोस्ती कर लेते हैं और उससे इमोशनली अटैच भी हो जाते हैं जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है। इसी कड़ी में एक महिला टीचर को फेसबुक पर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ फ्रेंडशिप करना इतना भारी पड़ा कि इसकी कीमत उसे 68 हजार रुपए चुका कर भरनी पड़ी।

क्या है मामला?
बताया जाता है कि एनएम जोशी मार्ग इलाके में रहने वाली इस महिला को पिछले साल सितंबर महीने में एक अज्ञात शख्स ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। जिसे महिला ने एक्सेप्ट भी कर लिया। इसके बाद आये दिन वह अज्ञात शख्स महिला को फेसबुक से चैट कर हाय, हैलो लिख कर भेजता था जिसके जवाब में महिला भी उसका अभिवादन करती।

इसी तरह चैट करते दोनों काफी कुछ बात करने लगे थे। महिला द्वारा पूछने पर उस अज्ञात शख्स ने अपने आप को अमेरिका की नेवी में कैप्टन के पद पर नौकरी करने वाला बताया और कहा कि इस समय उसकी ड्यूटी हॉलैंड में लगी है। इसी तरह से दोनों के बीच और भी घनिष्टता बढ़ती गयी।

एक दिन उस तथाकथित कैप्टन ने महिला टीचर से उसका मोबाइल नंबर मांगा और कहा कि वह उसे एक गिफ्ट भेजना चाहता है, और गिफ्ट का फोटो वाट्सऐप करना चाहता है। महिला ने जब अपना मोबाइल नंबर दे दिया तो थोड़े ही देर में उसके वाट्सऐप पर एक सोने के नेकलेस का हार आया। महिला द्वारा गिफ्ट पसंद करने पर शख्स ने कहा कि थोड़े ही दिन में वह उसे गिफ्ट भेज देगा।

2-3 दिन बाद महिला को एक फोन आया, फोन पर एक महिला ने कहा कि उसका पार्सल आय है, और उस पार्सल को छुड़ाने के लिए कस्टम के रूप में 68 हजार रुपए चुकाने पड़ेंगे।

इसके बाद महिला टीचर ने दिए गये अकाउंट नंबर पर 68 हजार रुपए भेज दिया। यह अकाउंट किसी जकीउल्ला शरीफ के नाम पर था। कुछ घंटे बाद ही टीचर को फिर उसी महिला ने फोन कर कहा कि आपका पार्सल विदेश से आया है उसका चालान भी विदेश में बना हुआ है, इसीलिए आपको 2 लाख रुपए चालान भरना होगा और अगर आपने यह चालान नहीं भरा तो जेल भी जाना पड़ जा सकता है।

जब महिला ने इस बाबत अपने फ्रेंड कैप्टन से पूछा तो उसने बताया कि उसने खर्चे के लिए 30 हजार डॉलर भी भेजा है। इसके बाद फोन करने वाली महिला ने टीचर को दिल्ली के महिंद्रा कोटक बैंक का खाता दिया और उसमें पैसे भेजने को कहा।

लेकिन महिला को इतने भर से ही विश्वास नहीं हुआ, वह फोर्ट स्थित कस्टम हाउस पहुंची। जब उसने अपने नाम से कोई पार्सल आने की इन्क्वायरी की तो वहां के अधिकारी ने ऐसा कोई भी पार्सल आने से इनकार किया। इसके बाद महिला टीचर को यह समझते देर नहीं लगी कि उसे ठगा जा रहा है।  टीचर ने 15 जनवरी के दिन N.M जोशी मार्ग पहुंच कर पुरे मामले को बताया और शिकायत भी दर्ज कराई। अब पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें