मुंबई लाइव की धमक, पेट्रोल पंप सील


मुंबई लाइव की धमक, पेट्रोल पंप सील
SHARES

चारकोप - चारकोप पेट्रोल पंप घोटाला प्रकरण में मुंबई लाइव की खबर का असर देखने को मिला है। इस मामले में वैद्य मापन शास्त्र विभाग ने (legal metrology) पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।
बता दें कि मंगलवार शाम को एमी नाम की युवती चारकोप पेट्रोल पंप पर पहुंची, उसके आगे पौर्णिमा नाम की दूसरी एक युवती पेट्रोल भरा रही थी। उसने तीन सौ रुपए का पेट्रोल गाड़ी में भरने के लिए दिया। एक्टिवा गाड़ी में 300 रुपए का तेल भराने के बाद उसमें चार लीटर की जगह बहुत कम पेट्रोल नजर आया, गाड़ी की टंकी पूरी तरह से खाली थी। उसने पेट्रोल भरने वाले से पूछा तो वह गोलमाल जवाब देने लगा। यह सब देखकर पीछे खड़ी एमी ने फेसबुक पर लाइव शुरू कर दिया, जो की बड़ी संख्या में देखा और शेयर किया गया। जिसके बाद मामला भारत पेट्रोलियम कंपनी तक पहुंच गया था। जिसके बाद वैद्य मापन शास्त्र विभाग ने कार्रवाई की है।
वैद्य मापन शास्त्र विभाग के नियंत्रक अमिताभ गुप्ता ने कहा कि हमने पेट्रोल पंप के चार डिस्पेंसर की जांच की जिसमें गड़बड़ी पाई गई, जिसके बाद पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि डीजल और पेट्रोल डिस्पेन्सर में प्रत्येक पांच लीटर ईधन पर 25 मिली लीटर ईधन कम है तो वह नियम के मुताबिक वैध है लेकिन उससे कम है तो वह अवैध है। पट्रोल पर के चार डिस्पेन्सर की जांच में 30 मिली लीटर और दूसरे डीजल डिस्पेन्सर में 35 मिली लीटर तेल कम पाया गया। यहां पर सभी पेट्रोल पंपों की जांच का आदेश दिया गया है।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें