मैट्रिमोनियल वाले 'जीवनसाथी' ने महिला से ठगे 17 लाख

महिला भी डैनी की प्रोफ़ाइल देखकर आकर्षित हुई, और दोनों के बीच पहले मेल के द्वारा फिर वॉट्सएप्प के जरिये बातचीत शुरू हो गयी। इसके बाद महिला ने भी अपनी तरफ से फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया।

मैट्रिमोनियल वाले 'जीवनसाथी' ने महिला से ठगे 17 लाख
SHARES

एक फेमस मैट्रिमोनियल साइट पर मिले तथाकथित जीवनसाथी द्वारा एक तलाकशुदा महिला के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। इस तथाकथित जीवनसाथी ने महिला के साथ कुल 17 लाख रूपये की ठगी की। महिला द्वारा आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला?
इस मामले के मुताबिक तलाकशुदा महिला दादर इलाके में रहती है। महिला ने एक फेमस मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफ़ाइल बनाया था। साल 2018 में डैनी नामका एक शख्स महिला के संपर्क में आया। मैट्रिमोनियल साइट पर डैनी ने जो प्रोफ़ाइल बनाई थी उसके मुताबिक डैनी अमेरिका के टेक्सास से इंजीनियर का काम करता है।

महिला भी डैनी की प्रोफ़ाइल देखकर आकर्षित हुई, और दोनों के बीच पहले मेल के द्वारा फिर वॉट्सएप्प के जरिये बातचीत शुरू हो गयी। इसके बाद महिला ने भी अपनी तरफ से फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया।

कुछ दिन बाद डैनी ने महिला से यह कह कर 8 लाख रूपये की मांग की कि वह मुंबई आना चाहता है, लेकिन तकनीकी कारणों से उसका बैंक एकाउंट ब्लॉक हो गया है, परेशानी दूर होती ही वह उसके पैसे लौटा देगा। महिला ने RTGS के थ्रू 8 लाख रूपये डैनी को भेज दिया।

इसके कुछ दिन बाद ही डैनी ने फिर महिला को फोन कर बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया जा रहा है उसकी किसी दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है उसे अर्जेन्ट में 9 लाख रूपये चाहिए। महिला ने फिर से उसके बताये गए दूसरे बैंक खाते में पैसा भेज दिया।

लेकिन उसके बाद से डैनी का फोन आना बंद हो गया। महिला ने कई बार फोन किया लेकिन हर बार डैनी का नंबर बंद ही आता। महिला को भी धीरे-धीरे अब समझ में आ गया था कि वह ठगी का  शिकार हो गयी है।

इसके बाद महिला ने दादर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। दादर पुलिस ने मामला साइबर सेल को सौंप दिया। पुलिस ने जब डैनी द्वारा भेजे गए ईमेल और कम्प्यूटर के आईपी एड्रेस की जांच की तो पता चला कि यह सारे ईमेल ठाणे से भेजे गए थे। फिर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डैनी तक पहुंच गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुछताछ में डैनी ने बताया कि उसका असली नाम निखिल कुमार सिंह है, और वह इसी तरह आकर्षक प्रोफ़ाइल बना कर महिलाओं को फांसने का काम करता है। अब इसी मामले में पुलिस और भी दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें