क्या आपके पैसे खाते में सुरक्षित हैं?


क्या आपके पैसे खाते में सुरक्षित हैं?
SHARES

बैंक में रखे हुए पैसे को अगर आप सुरक्षित समझ रहे है तो यह खबर आपकी इस धारणा को बदल देगी। खबर के अनुसार बैंक के एक कर्मचारी ने अपने ही कुछ लोगों की सहायता से अपनी बैंक के एक कस्टमर के खाते का चेक छपवाया और उसके खाते से 86 लाख रुपए निकाल लिए। मामला अंधेरी पूर्व का है।

जोगेश्वरी के मेघवाड़ी में रहने वाले शिव सम्रद्धि डेवलपर्स के बिल्डर को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उनके पंजाब नेंशनल बैंक के खाते से 86 लाख रुपए ट्रांसफर किए जाने का मैसेज उनके मोबाइल में आया। इतने सारे पैसे एक साथ निकाले जाने पर वे तुरंत मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन गए। पैसे तमिलनाडु के एक्सिस बैंक के किसी खाते में ट्रांसफर किए गए थे। जब पुलिस ने इन पैसो को सील करने का प्रोसेस शुरू किया तो सरे पैसो को बेंगलूर, चेन्नई और कोयम्बटूर के अलग अलग बैंकों में ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस ने किसी तरह से 20 लाख रुपयों को अपने कब्जे में किया।

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इस सारे प्रकरण का सूत्रधार कोई और नहीं बल्कि बैंक का ही कोई कर्मचारी है जिसने नकली चेक बना कर पैसो का ट्रांसफर किया।

इस मामले में MIDC पुलिस ने ओम प्रकाश विश्नोई (25), नागराज देवाडीगा (36) और करण शिंदे सहित बैंक के कमर्चारी चंचल पालव (36) और नितीन किरोडियन (26) को गिरफ्तार किया। जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पुलिस को सारी सच्चाई पता चल गई। इन दोनों बैंक के कर्मचारियों को यह बात अच्छी तरह से पता थी कि बिल्डर के खाते में 90 लाख रूपये से अधिक रुपए जमा है, इसीलिए इन्होने नकली चेक बना कर और खुद ही हस्ताक्षर कर चेक पास करा लिया।

जोन 10 के डीसीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि इतनी बड़ी रकम को ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाता धारक को किस प्रकार का चेक इश्यु किया जाता है यह देखा जाता है, लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं किया गया था। इसीलिए   बैंक कर्मचारियों पर हमारा शक गया। रेड्डी ने आगे बताया कि अब तक हमने 45 लाख रुपए फ्रीज किया है और दो लोगों की तलाश जारी है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें