चोरों को पकड़ने के लिए जब क्राइम ब्रांच ने की 'अय्यारी'


चोरों को पकड़ने के लिए जब क्राइम ब्रांच ने की 'अय्यारी'
SHARES

मुंबई एयरपोर्ट के कार्गो में सामान चोरी होने की वारदातें पिछले अनेक दिनों से बढ़ गयीं थीं।  पुलिस ने जांच करते हुए इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।  मामले की जांच क्राइम ब्रांच की यूनिट 10 कर रही थी।


मोबाइल की जगह साबून  

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन्स के कार्गो में गिरफ्तार तीनों आरोपी लोडर का काम करते थे। ये तीनों कार्गो में आये सामान में से महंगे मोबाइल को चोरी कर उनकी जगह साबून या फिर कुछ और चीजें रख देते थे। एयरपोर्ट पुलिस को इस बात की शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी भी चेक किया लेकिन पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ। 




पुलिस बन गए लोडर कर्मचारी 

मामले की तह तक जाने के लिए आरोपियों को खोजने का काम क्राइम ब्रांच यूनिट 10 को सौंपा गया। क्राइम ब्रांच 10 के अधिकारियों ने प्लान बना कर अपने कुछ लोगों को कार्गो के लोडर विभाग में भर्ती करा दिया। पुलिस के कर्मचारी खुद लोडर बन कर काम करने लगे। साथ ही तीनों आरोपियों पर नजर भी रखने लगे।

जब ये तीनों आरोपी इंडिगो एयरलाइन्स के कार्गो में आये पार्सल में से महंगे मोबाइल की चोरी कर रहे थे तभी वहां काम कर रहे क्राइम ब्रांच के कर्मचारियों ने इन्हे पकड़ लिया। और जब इनकी तालशी ली गया तो इनके पास से मोबाइल बरामद हुआ।



डेढ़ साल में चुराए 53 मोबाइल

गिरफ्तार इन तीनों आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो इन्होने कुल 53 मोबाइल चोरी कर बेचने का खुलासा किया। साथ ही इन्होने पुलिस को बताया कि यह लोग चोरी की घटना को पिछले तीन साल से अंजाम दे रहे थे। ये लोग यहां से मोबाइल चुरा कर बाहर लोगों को कम दाम पर बेच देते थे। अब पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि इन्होने किन किनको चोरी का मोबाइल बेचा है?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें