करोड़ो रूपये के तेल की तस्करी करने वाले 3 गिरफ्तार

ये तीनो बंदरगाह पर बाहर से आने वाले तेल के जहाजों से तेल चोरी कर उसे बाजारों में सस्ते दामों में बेचते थे। ये सभी महंगे होते जा रहे तेल के कारण तेल की तस्करी से खूब मोटा माल काट रहे थे।

करोड़ो रूपये के तेल की तस्करी करने वाले 3 गिरफ्तार
SHARES

देश इस समय भले ही पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर परेशानी का सामना कर रहा हो लेकिन इससे तेल की तस्करी करने वाले मालामाल हो रहे हैं। पोर्ट जोन पुलिस ने तीन लोगों को तेल की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। इनके नाम राजू पंडित, सोनू उर्फ जमील मोहम्मद हुसेन कुरेशी और मोहम्मद अन्सारी है। ये तीनो बंदरगाह पर बाहर से आने वाले तेल के जहाजों से तेल चोरी कर उसे बाजारों में सस्ते दामों में बेचते थे। ये सभी महंगे होते जा रहे तेल के कारण तेल की तस्करी से खूब मोटा माल काट रहे थे।


 क्या था मामला?
17 सितंबर को यलो गेट पुलिस को समुद्र में एक लावारिस बोट दिखी, जब पुलिस ने बोट को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसमें एक करीब 70 लीटर डीजल मिला।

जब पुलिस ने अपनी जाँच बढ़ाई तो पुलिस ने उसी बोट पर काम करने वाले सोनू उर्फ जमील कुरैशी, मोहम्मद अंसारी सहित एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया। इन तीनो में पुलिस के सामने अपना तेल तस्करी का अपना गुनाह कबूल किया, लेकिन पुलिस अभी भी मास्टरमाइंड की तलाश में थी। जब पुलिस ने सोनू का मोबाइल चेक किया तो पुलिस एक नाम राजू पंडित का मिला। इसके बाद पुलिस ने राजू पंडित को भी धर दबोचा। साथ ही नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक 5 दिन के गणपति विसर्जन के दिन जब शहर की पुलिस बंदोबस्त में बीजी थी तब इन्होने बंदरगाह पर खड़े तेल के जहाजों पर से सैकड़ों लीटर तेल की चोरी की थी।

सस्ते दामों में तेल बेचते थे
पुलिस के अनुसार इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है और अब तक 70 लीटर तेल का एक बार्च को जब्त किया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि ये लोग तेल चुरा कर उसे सस्ते दामों में बाजारों में बेच दिया करते थे। ये लोग डीजल 55 रुपए तो पेट्रोल 65 रुपए प्रति लीटर बेचते थे। प्रतिदिन सैकड़ों लीटर तेल चुरा कर उसे कम दाम में बेच कर हर दिन ये लाखों रूपये का गोरखधंदा चला रहे थे। गिरफ्तार राजू पंडित इस खेल का पुराना खिलाड़ी बताया जाता है. उसके ऊपर 5 मामले पहले से ही दर्ज है।

तेल मामले में यलो गेट पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही एक नाबालिग लड़के को भी पकड़ा गया है। मामले की जाँच अभी चल रही है।
- रश्मी करंदीकर, पोलिस उपायुक्त ( पोर्ट जोन)

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें