शराब पीकर बाइक चलाना पड़ा महंगा, 375 लोगों पर हुई कार्रवाई

ऐसे लोग शराब के नशे में गाड़ी चला कर अपनी जान तो जोखिम में डालते ही साई साथ ही दूसरों की जान के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।

शराब पीकर बाइक चलाना पड़ा महंगा, 375 लोगों पर हुई कार्रवाई
SHARES

वैसे तो होली प्रेम और सौहाद्र का त्यौहार है जिसमें लोग अपने गले शिकवे भुला कर लोगों से गले मिलकर गुलाल अबीर उड़ा कर अपनी खुशियां प्रकट करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो होली में शराब पीना अनिवार्य मानते हैं और फिर नशे में हुड़दंग करते हैं। ऐसे लोग शराब के नशे में गाड़ी चला कर अपनी जान तो जोखिम में डालते ही साई साथ ही दूसरों की जान के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।

2952 लोगों पर हुई कार्रवाई

हर बार की तरह इस बार भी मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करते हुए कुल 2952 लोगों पर कार्रवाई की। इनमें बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए, एक ही बाइक पर ट्रिपल सवारी बैठाने, तेज गति से बाइक चलाने के साथ साथ शराब के नशे में भी बाइक चलाने वाले लोग शामिल हैं।
 

अपराध लोगों की संख्या 
शराब पीकर बाइक चलाना
 375
बिना हेलमेट के बाइक चलाना  
 1342
बाइक पर ट्रिपल सवारी
 186
तेज गति में बाइक चलाना
 19
अन्य अपराध
1030
कुल 
2952


पुलिस के पुख्ता इंतजाम

हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए 1291 ट्राफिक पुलिस के जवान गस्ती पर थे। साथ ही हर तिराहे और चौराहे पर नाकाबंदी भी लगाई गयी थी।

आंकड़ों में आई कमी

हालांकि संतोषजनक बात यह है कि शराब पीकर बाइक चलाने वालों की संख्या में इस बार कमी आई है। पिछली बार यह संख्या 687 थी जो इस बार घट कर 375 ही थी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें