कमला मिल आग हादसा : मोजोस के मालिक मालक हाजिर हो…


कमला मिल आग हादसा : मोजोस के मालिक मालक हाजिर हो…
SHARES

कमला मिल आग मामले में पुलिस अपनी जांच को और भी विस्तार दे रही है। अब पुलिस ने मोजोस के मालिक ड्यूक तुली और युग पाठक को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक सीनियर अधिकारी के अनुसार यह दोनों गुरुवार रात पुलिस स्टेशन में हाजिर होने वाले हैं।


यह भी पढ़ें : 1अबव आग मामले में पुलिस ने दो मैनेजर को किया गिरफ्तार


MRTP के तहत किया था केस दर्ज

पुलिस ने हादसे के बाद मोजोस के मालिक के खिलाफ एमआरटीपी कानून के अंतर्गत केस भी दर्ज कर पुलिस ने मोजोस के मालिक ड्यूक तुली और यश पाठक को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह दोनों उस समय हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई करते हुए दोनों के नाम से 'सुओ-मोटो' नोटिस जारी किया।


यह भी पढ़ें : आग हादसे के बाद बीएमसी चेती, शनिवार के बाद रविवार को भी जारी रहा अवैध निर्माण पर तोड़क दस्ते का कहर


एक और पब मालिक को नोटिस

यही नहीं पुलिस ने एक और वहां स्थित एक और पब P2 के मालिक शैलेन्द्र सिंह से भी पूछताछ के लिए सम्पर्क किया है लेकिन पता चला कि वह अभी मुंबई से बाहर है और आने के बाद खुद ही पुलिस से संपर्क करेगा।

आपको बता दें कि कमला मिल कंपाउंड में स्थित पब वन अबव में आग लगने के बाद N.M जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में संबंधित लोगों पर केस दर्ज किया गया था। इसके बाद एक्शन में आते हुए बीएमसी ने भी अवैध निर्माण को तोड़ा था। 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें