‘नवरंग’ स्टूडियो के ओनर पर दर्ज हुआ केस, 20 साल से बंद कमरे में लगी थी आग

जिस कमरे में आग लगी वहां पर बड़ी मात्रा में पुरानी फिल्मों की रील रखी गयी थी और बहुत सारे पुराने सामान रखे हुए थे जिसकी वजह से आग को फैलने का मौका मिला।

‘नवरंग’ स्टूडियो के ओनर पर दर्ज हुआ केस, 20 साल से बंद कमरे में लगी थी आग
SHARES

लोअर परेल के कमला मिल में 29 दिसंबर को मोजोस बिस्त्रो पब में आग लगी थी, इसके कुछ दिन बाद ही 18 जनवरी की रात को कमला मिल परिसर में ही स्थित नवरंग स्टूडियो में भी आग लग गयी थी। अब इस मामले में पुलिस ने नवरंग स्टूडियो के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।


20 सालों से कमरा था बंद 

बताया जाता है कि इस स्टूडियो की चौथी मंजिल पर रात 1 बजे के आसपास आग लगी थी। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन चौथी मंजिल के जिस कमरे में आग लगी वहां पर बड़ी मात्रा में पुरानी फिल्मों की रील रखी गयी थी और बहुत सारे पुराने सामान रखे हुए थे जिसकी वजह से आग को फैलने का मौका मिला। यही नहीं मिली जानकारी के अनुसार यह स्टूडियो पिछले 20 सालों से बंद था। दमकल विभाग की शिकायत पर एन.एम जोशी मार्ग पुलिस ने स्टूडियो के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया।  


आग ने धरा विकराल रूप   

आग इतनी भीषण थी कि आग को बुझाते हुए एक दमकल का जवान जख्मी भी हो गया था। आग को बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियों सहित 7 टैंकर और एक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची थी। दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया गया।


दमकल विभाग ने दर्ज कराया केस 

गनीमत रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के अधिकारी संपत कराडे ने बताया कि लोगों की जान खतरे में डालने और सम्पत्तियों को  नुकसान पहुंचाने के आरोप में स्टूडियो में मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।






Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें