नशीले पदार्थों की तस्करी से नक्सलवादियों के लिए पैसे!

नशीले पदार्थो की बिर्की कर नक्सली जमा कर रहे है पैसे

नशीले पदार्थों की तस्करी से नक्सलवादियों के लिए पैसे!
SHARES

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर फिलहाल नक्सलवादियों की आत्मघाती हमले की रडार पर है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसपर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। नक्सलियों की मदद के लिए एनजीओ के पैसे इस्तेमाल होने के बाद अब इस बात का खुलासा हुआ है की नशीली दवाओं की तस्करी के जरिए नक्सलवादियों के लिए पैसे जमा किये जा रहे है।

यह भी पढ़े- पुलिसकर्मी को घायल कर सुरेश पुजारी के दो गुर्गे कस्टडी से फरार, थोड़ी देर में हुए गिरफ्तार


मुंबई में आनेवाले नशीली पदार्थों के रास्तों की खोज करते हुए डीआरआई के अधिकारियों ने बताया की ये नशीले पदार्थ नक्सवादी प्रभावित इलाको से लाए जाने की आशंका है। जिसके अनुसार डीआरआय के अधिकारियों ने छत्तीसगढ में रायपूर में नारलांची इलाके में एक ट्रक पर कार्रवाई की। इस ट्रक में अधिकारियों को 500 किलों गांजा मिला। उस समय डीआरआई के अधिकारियों ने चालक सुरजित सिंह रंधवा, क्लिनर अवतार सिंह और मालिक धर्मराव को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़े- खटमल ने ली युवक की जान

तीनों ने अपने आरोपों को कबूल करते हुए बताया की इस गांजे को उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश में बेचने के लिए लेकर जाया जा रहा था। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया की तीनों ने पहले भी नक्सलियों के लिएनशीले पदार्थों की तस्करी की है। शहर में बने एनजीओ से पैसे आने का रास्ता बंद होने के बाद हथियारों के लिए पैसे जमा करने के लिए नक्सलियों ने नशीली दवाओं की खेती शुरु की। आरडीआई को शक है की नशीली पदार्थों की तस्करी के जरिए नक्सली हर साल 50 से 100 करोड़ की कमाई करते है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें