कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति की जमानत के लिए मदद करने के आरोप में NCB के 2 अधिकारी निलंबित

इन सभी आरोपियों की जमानत को लेकर कोर्ट सुनवाई होनी थी, तब वकील पेश ही नहीं हुए, जिसके कारण NCB का पक्ष नहीं रखा गया।

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति की जमानत के लिए मदद करने के आरोप में NCB के 2 अधिकारी निलंबित
SHARES

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपने ही दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

इन दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि, इन्होंने  कॉमेडियन भारती सिंह (comedian bharti singh), उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (harsh limbachiya) और दीपिका पादुकोण (deepika padukon) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (karishma prakash) की जमानत दिलवाने में मदद की थी। इसके अलावा NCB के वकील के भूमिका की भी जांच की जा रही है, क्योंकि जब इन सभी आरोपियों की जमानत को लेकर कोर्ट सुनवाई होनी थी, तब वकील पेश ही नहीं हुए, जिसके कारण NCB का पक्ष नहीं रखा गया। अब इन दोनों ही अधिकारियों पर विभागीय के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले NCB ने कॉमेडियन भारती सिंह (bharti singh) के घर से करीब 86 ग्राम गांजा बरामद किया था, जिसके बाद भारती और उनके पति हर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

इसके बाद भारती और उनके पति ने अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की तो उन्हें आसानी से जमानत मिल गई, क्योंकि NCB की तरफ से जांच कर रहे पंकज कुमार कोर्ट में पेश ही नहीं हुए। आरोप है कि, पंकज कुमार ने ऐसा जानबूझकर किया ताकि दोनो को बेल मिल सके। इसके बाद पंकज कुमार को निलंबित कर दिया गया। ठीक ऐसा ही फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के केस में भी हुआ।

सूत्रों के अनुसार, करिश्मा को NCB अधिकारी ने खुद वकील दिलाया। और अधिकारी की तरफ से करिश्मा के खिलाफ कमजोर धाराएं लगाने का भी आरोप है। दोनों के बीच मोबाइल पर हुए बातचीत की एक रिकॉर्डिंग NCB के पास मौजूद है।

इसीलिए जब करिश्मा ने अग्रिम जमानत की अर्जी डाली, तब भी NCB का कोई अधिकारी कोर्ट में नहीं था तो बेल मिल गई. बता दें कि, करिश्मा के पास से कुल 1.7 ग्राम हैश और CBD तेल की कुछ बोतलें बरामद हुई थीं।

अब NCB की ओर से NDPS स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें भारती सिंह, हर्ष को मिली बेल को चुनोती दी गई है।

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड (sushant singh rajput suicide case) की जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन का चौकानें वाला मामला सामने आया। जिसकी जद में बॉलीवुड (bollywood)के कई नामी गिरामी चेहरे सामने आ चुके हैं।

इस केस में अभी तक NCB कई फिल्म स्टार्स, टीवी स्टार्स, प्रोडक्शन कंपनियों के जुड़े लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें