सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे जज का तबादला, कांग्रेस ने उठाये सवाल!

इस मामले की सुनवाई कर रहे जे. टी. उत्पत का अचानक तबादला हो गया, जिसके बाद इस मामले की सुनवाई कर रहे जज ब्रिजगोपाल लोया की मौत हो गई थी।

सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे जज का तबादला, कांग्रेस ने उठाये सवाल!
SHARES

सोहराबुद्दीन फेक एनकाउंटर मामले में आरोपी रहे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डी. जी. वंजारा, दिनेश एम. एन. और राजकुमार पांडियान को मिली राहत के खिलाफ सोहराबुद्दिन के भाई रुबाबुद्दीन ने कोर्ट में एक याचिका दायर इस पर पुनर्विचार की मांग की थी। लेकिन इस मामले की सुनवाई कर रही जज के अचानक तबादला होने के कारण फिर से राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट फैल गई है। कांग्रेस ने जज के तबादले को बेहद ही चिंताजनक बताया है।

कांग्रेस ने खड़े किये सवाले

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने जज के तबादले पर सवाल खड़े करते हुए कहा की इस मामले में बार बार जज के होनेवाले तबादले ने अब इस केस में बहुत कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इस पूरे मामले की सुनावाई किसी एक जज के पास ही होनी चाहिए। लेकिन पहले तो इस मामले की सुनवाई कर रहे जे. टी. उत्पत का अचानक तबादला हो गया, जिसके बाद इस मामले की सुनवाई कर रहे जज ब्रिजगोपाल लोया की मौत हो गई। जज लोया के बाद आए जज ने इस मामले में 15 दिनों में 10 हजार पन्नो की चार्जशीट पढकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आरोपों से बरी कर दिया।- 

सचिन सावंत , प्रवक्ता,महाराष्ट्र कांग्रेस


कांग्रेस नेताओं की घर वापसी, बीजेपी को कहा टाटा!


इतना ही नहीं , जिस जज का तबादला किया गया है उस न्यायमुर्ति के पास सीबीआई द्वारा दाखिल की गई गुजरात केडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एम. के. अमिन और राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल दलपत सिंह के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई हो रही थी। इस याचिका में पिछलें तीन सप्ताह से लगातार सुनवाई हो रही थी, इस याचिका की सुनवाई के दौरान जज ने कहा था की सीबीआई कोर्ट की सहायता नहीं कर रही है ।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें