मनसुख हिरेन मर्डर केस: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को पूछताछ के लिए एनआईए ने लिया हिरासत में

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए (केंद्रीय जांच एजेंसी), प्रदीप शर्मा और निलंबित एपीआई सचिन वाजे (sachin Waze) और पूर्व कांस्टेबल विनायक शिंदे के बीच संबंधों की जांच कर रही है।

मनसुख हिरेन मर्डर केस: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को पूछताछ के लिए एनआईए ने लिया हिरासत में
SHARES

मनसुख हिरेन मर्डर केस (mansukh hiren murder case) में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Encounter specilist Pradeep Sharma) के घर पर एनआईए (NIA) ने छापा मारा है। साथ ही शर्मा को हिरासत में भी लिए जाने की खबर है।

एक अधिकारी ने बताया कि, एनआइए की एक टीम ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ अंधेरी पश्चिम के जेबी नगर स्थित शर्मा के घर पर सुबह करीब छह बजे छापा मारा, उनसे केस के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए (केंद्रीय जांच एजेंसी), प्रदीप शर्मा और निलंबित एपीआई सचिन वाजे (sachin Waze) और पूर्व कांस्टेबल विनायक शिंदे के बीच संबंधों की जांच कर रही है।

छापेमारी की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस (mumbai police) ने भी अपने जवानों को भी मौके पर तैनात कर दिया है।

गौरतलब है कि एंटीलिया केस में भी पूर्व और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का नाम आने पर NIA (national investigation agencies) ने उनसे भी पूछताछ की थी।

इससे पहले इसी मामले में पूर्व पुलिस अधिकारियों सचिन वाजे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने, पूर्व पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौर भी गिरफ्तार हो चुके हैं। यही नहीं इस सिलसिले में हाल ही में संतोष शेलार और आनंद जाधव नामके अन्य दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।

क्या है मामला

दरअसल जांच में यह खुलासा हुआ था कि मनसुख हिरेन ने अंधेरी ईस्‍ट से ही अंतिम कॉल की थी और प्रदीप शर्मा का आवास अंधरी ईस्‍ट में ही है। इसी कारण प्रदीप शर्मा एटीएस और एनआइए के शक के घेरे में थे।

एनआइए का कहना था कि ये दोनों कथित तौर पर उद्योगपति मुकेश अंबानी (mukesh ambani) के आवास के पास विस्फोटकों वाली एसयूवी लगाने की साजिश में शामिल थे।

बता दें कि, इस साल 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' (antilia) के पास एक एसयूवी कार लावारिस खड़ी मिली थी। जांच में यह कार बिजनेस मैन मनसुख हिरेन की निकली। बाद में यानी 5 मार्च को मनसुख हिरेन मुंब्रा में मृत अवस्‍था में पाए गए थे। इन दोनों मामलों की जांच पहले महाराष्ट्र पुलिस कर रही थी, बाद में इसे एनआइए को दे दिया गया था।

कौन हैं प्रदीप शर्मा

उत्तर प्रदेश में जन्मे और बाद में धुले में पले-बढ़े प्रदीप शर्मा ने 35 साल तक पुलिस विभाग में काम किया।  इस दौरान उन्होंने 112 एनकाउंटर किए।  वह देश के पहले पुलिस अधिकारी हैं जिनके 100 से ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं।  वह 2019 में सेवानिवृत्त हुए।

यह भी पढ़ें: प्रदीप शर्मा ने नामांकन भरा कहा- विरोधियों का करुंगा राजनैतिक एनकाउंटर

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें