छह करोड़ रुपयों का नहीं है कोई मालिक

अभी हाल ही में मुंबई में ही चुनाव आयोग ने छापा मार कर 6 करोड़ रुपए बरामद किये थे। पुलिस के मुताबिक अभी तक इन 6 करोड़ रुपयों पर किसी ने दावा पेश नहीं किया है।

छह करोड़ रुपयों का नहीं है कोई मालिक
SHARES

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कई स्थानों पर लाखो रुपयों की बरामदगी की है। अभी हाल ही में मुंबई में ही चुनाव आयोग ने छापा मार कर 6 करोड़ रुपए बरामद किये थे। पुलिस के मुताबिक अभी तक इन 6 करोड़ रुपयों पर किसी ने दावा पेश नहीं किया है। प्रश्न उठ रहा है कि क्या यह 6 करोड़ रुपए हवाला के जरिए बाहर भेजे जाने वाले थे या फिर इनका उपयोग चुनाव कार्य में होना था। एक अधिकारी के अनुसार एब तक कुल 14 करोड़ रुपए अवैध रूप से बरामद हुए हैं जिस पर 9 करोड़ रुपए पर दावा किया गया है जबकि 6 करोड़ रुपए अभी तक बेनामी हैं।

सूत्रों के अनुसार मुंबई के झवेरी बाजार और ओपेर हाउस इलाके में बड़े पैमाने पर सोने-चांदी का व्यवसाय किया जाता है। इन इलाकों में बड़े पैमाने पर हवाला का भी कारोबार होता है इसीलिए आर्थिक दृष्टि से यह इलाका संवेदनशील माना जाता है।

चुनावी मौसम में भी इन इलाकों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। आचार संहिता लागू होने के बाद ओपेरा हाउस में एक और झवेरी बाजार के चार स स्थानों पर कार्रवाई की गयी। इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से कुल 6 करोड़ रुपए बरामद हुए, जिन पर दावा करने वाला कोई नहीं है।

यही नहीं इन इलाकों में अंगड़ीयों का भी काफी जाल फैला हुआ है। साथ ही हवाला व्यवसाय भी बड़े पैमाने पर चलता है। इसीलिए यह आशंका जताई जा रही है कि यह पैसा इन्हों लोगों का हो सकता है लेकिन डर के कारण कोई सामने नहीं आ रहा है। साल 2014 के चुनावों के दौरान भी यहां कार्रवाई में बड़ी रकम बरामद की गयी थी।

नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी में झवेरी बाजार के एक गाले पर छापा मारा गया, जहां से एक बैग मिला और उस बैग में ढाई लाख रुपए थे। इतनी बड़ी राशि पर से  गाला मालिक ने अपना दावा होने से इनकार कर दिया है। एक कार से भी पैसे जब्त किये गए हैं, इस पर भी अब तक किसी ने दावा नहीं पेश किया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें