दो आत्महत्या की घटना से सिहर उठी मुंबई

पहली घटना शिवड़ी की है जहां कई सालों से अकेली रह रही एक वृद्ध महिला ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली तो दूसरी घटना शिवाजी पार्क इलाके की है। एक 14 वर्षीय लड़के ने इसीलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसका स्कूल में दूसरे लड़के के साथ झगड़ा होता था, जिससे दूसरे लड़के की मां ने स्कूल में शिकायत की थी।

दो आत्महत्या की घटना से सिहर उठी मुंबई
SHARES

मुंबई में एक के पीछे एक दो आत्महत्याओं का मामला सामने आने के बाद मुंबई सिहर गयी है। पहली घटना शिवड़ी की है जहां कई सालों से अकेली रह रही एक वृद्ध महिला ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली तो दूसरी घटना शिवाजी पार्क इलाके की है। एक 14 वर्षीय लड़के ने इसीलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसका स्कूल में दूसरे लड़के के साथ झगड़ा होता था, जिससे दूसरे लड़के की मां ने स्कूल में शिकायत की थी। 

शिवड़ी स्थित क्रिसेंट बॉय टॉवर नामकी बिल्डिंग में सविता शर्मा नामकी वृद्ध महिला ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर लीं। पिछले साल ही इनके पति लक्ष्मण शर्मा चल बसे थे, तब से सविता अकेले ही जीवन व्यतीत कर रहीं थीं। बताय जाता है कि पति के गुजर जाने के बाद सविता तनाव में जी रहीं थीं और ऊपर से एकांकी जीवन। और जैसे-जैसे इनकी उम्र हो रहीं थीं बीमारियां भी इन्हें घेर रही थी। इन सब परेशानियों से आजिज आकर सविता ने सोमवार की सुबह 7 बजे बिल्डिंग से कूद कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।   

जबकि शिवाजी पार्क वाले मामले के मुताबिक 14 वर्षीय छात्र का उसकी ही क्लास में पढ़ने वाले दूसरे छात्र के साथ नहीं पटती थी। इसी के चलते जब दूसरे छात्र की मां आकर स्कूल में शिकायत की तो स्कूल के टीचर ने बच्चे से कहा कि वो इस बात की शिकायत उसकी मां से करेगा। बस इसी बात से घबरा कर बच्चे ने शुक्रवार की शाम को बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली। शिवाजी पुलिस ने इस मामले में ADR दर्ज कर ली है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें