अंधेरी से 2 हजार के 48 नकली नोट सहित 2 गिरफ्तार


अंधेरी से 2 हजार के 48 नकली नोट सहित 2 गिरफ्तार
SHARES

नोटबंदी के दौरान दावा किया जा रहा था कि नए नोटों के नकली नोट बनाना मुमकिन नहीं होगा, लेकिन धीरे-धीरे इस दावे की पोल खुल रही है। एनआईए ने अंधेरी इलाके से 2 हजार रूपये के कुल 48 नकली नोट बरामद किये है जिनकी कीमत 96 हजार है। इस मामले में एनआईए ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिनके नाम सद्दाम हवलदार और फहाद चांदीवाला है।

मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए के अधिककारियों को इस बात की गुप्त सूचना मिली कि अंधेरी ईस्ट के MIDC इलाके में कुछ लोग नकली नोट तस्करी करने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर एनआईए ने जाल बिछा कर MIDC इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास एक बैग भी था, जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 2000 रूपये की कुल 48 नकली नोट मिले जिनकी बाजार कीमत 96 हजार थी। इन दोनों के नाम सद्दाम हवलदार और फहाद चांदीवाला है।

अब एनआईए सद्दाम हवलदार और फहाद चांदीवाला से पूछताछ कर रही है इस काम में उनके साथ और कौन कौन है साथ ही वो इन नकली नोट को किसे बेचते थे?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें