...जब मिर्ची और प्याज में से निकलने लगी नशीली दवाएं


...जब मिर्ची और प्याज में से निकलने लगी नशीली दवाएं
SHARES

क्या सामान्य सी दिखने वाली प्याज और मिर्ची से भी नशीली दवाओं की तस्करी की जा सकती है? शायद नहीं? लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो को देखने पर आंखे फटी की फटी रह जाएंगी।



इस वीडियो में आपको कुछ लोग प्याज और मिर्ची काटते हुए दिखेंगे। लेकिन हैरानी उस समय होती है जब इसी प्याज और मिर्ची में से नशीली दवाएं निकलने लगती हैं। मिर्ची के डंठल को काट कर उसमें प्लास्टिक की थैली में 5 से 10 ग्राम नशीली दवा भरी जाती है और डंठल को फिर से चिपका दिया जाता है। यही नहीं प्याज को कटाने पर उसमे से 30 से 40 ग्राम नशीली दवाएं एक प्लास्टिक की पुडियां में से निकली। माना जा रहा है कि यह वीडियो एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की तरफ से जारी हुआ है।


एनसीबी के जोनल डायरेक्टर संजय झा ने बताया कि इसके पहले भी अखरोट में भी नशीली दवाओं को छुपाया गया था, जिसका पर्दाफाश हमने किया था। झा ने आगे बताया कि अखरोट को तोड़ कर उसमें नशीली दवाएं भर कर अखरोट को फिर से चिपका दिया गया था। सूचना के आधार पर हमने इस तरह की खेप पकड़ी थी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 






Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें