बीमारी से परेशान वृद्ध ने कर ली आत्महत्या

खन्ना को डिस्चार्ज कराने के लिए उसकी पत्नी और बेटा अस्पताल आए हुए थे। दोनों कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए कमरे से बाहर गये हुए थे, लेकिन जब तक वे लौट कर आते खन्ना ने अपने कमरे से कूद कर जान दे दी।

बीमारी से परेशान वृद्ध ने कर ली आत्महत्या
SHARES

मुंबई के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज ने गुरुवार को अस्पताल से कूद कर आत्महत्या कर ली। 67 वर्षीय इस मरीज का नाम सतीश खन्ना था। बताया जाता है कि सतीश खन्ना कई सालों से उच्च रक्तदाब से पीड़ित था। आजाद मैदान पुलिस ने इस मामले में एडीआर दर्ज कर लिया है।

क्या था मामला?
मिली जानकारी के अनुसार सतीश खन्ना चेंबूर का रहने वाला था। जिसे बीमारी के चलते फैमिली डॉक्टर की सलाह पर 15 जुलाई को बॉम्बे अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जिस दिन खन्ना ने आत्महत्या की उसी दीन उसे डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन डिस्चार्ज प्रोसेस के दौरान खन्ना ने अपनी इहलीला समाप्संत कर ली।

खन्ना को डिस्चार्ज कराने के लिए उसकी पत्नी और बेटा अस्पताल आए हुए थे। दोनों कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए कमरे से बाहर गये हुए थे, लेकिन जब तक वे लौट कर आते खन्ना ने अपने कमरे से कूद कर जान दे दी। गिरने के बाद खन्ना की तत्काल मौत हो गयी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें