चेन्नई एक्सप्रेस में बम की झूठी अफवाह फ़ैलाने वाला गिरफ्तार


चेन्नई एक्सप्रेस में बम की झूठी अफवाह फ़ैलाने वाला गिरफ्तार
SHARES

जीआरपी की एलसीबी ने एक व्यक्ति को चेन्नई एक्सप्रेस में बम होने की झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति का नाम अजय कुमार चौबे (38) है। चौबे ने जब यह काम किया तो वह नशे में था।

11 अक्टूबर की रात आरपीएफ की हेल्प लाइन 182 में आए एक फोन से खलबली मच गयी। रात में करीब साढ़े 10 बजे किये गए इस फोन करने वाले ने सूचना दी कि चेन्नई एक्सप्रेस में बम रखा हुआ है। आनन-फानन में जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन को कल्याण स्टेशन पर रुकवा कर तलाशी अभियान शुरू किया, करीब 2 घंटे की तलाशी के बाद किसी को कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद गाड़ी को जाने की अनुमति दी गयी।

फोन करने वाले की जांच कल्याण जीआरपी की लोकल क्राइम ब्रांच टीम कर रही थी। जांच करने पर टीम उस जगह पहुंची जहां से यह फोन किया गया था।यह फोन एक दूकान से किया गया था जिसका मालिक सुहास देशमुख (66) था और उस दुकान में काम करने वाले नौकर अजय चौबे (38) भी दुकान पर था। चौबे को हिरासत में लेकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने सब कुछ सच सच बता दिया।

जीआरपी के डीसीपी समाधान पवार ने बताय कि अजय चौबे ने 11 अक्टूबर को शराब पिया था और उसने नशे में ही यह होक्स कॉल किया था, और जिस नंबर से फोन किया गया था और जिस समय फोन किया गया था उस समय दूकान पर केवल अजय ही था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें