नीरव मोदी की कंपनी ने कोर्ट से की अपील, 'पेंटिंग की न हो नीलामी'

बताया जाता है कि ये पेंटिंग्स करोड़ो रूपये के हैं। अधिकारियों के अनुसार इन 68 पेंटिंग्स का मूल्य 50 करोड़ रुपये से अधिक है। इन पेंटिंग्स की नीलामी 27 मार्च को होनी है।

नीरव मोदी की कंपनी ने कोर्ट से की अपील, 'पेंटिंग की न हो नीलामी'
SHARES

पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी की कई संपत्तियों, महंगी कार और महंगे पेंटिंग्स को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अटैच किया है जिनकी नीलामी की जा रही है। अब नीरव मोदी की कंपनी ने 68 पेंटिंग की नीलामी को रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

पढ़ें: नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी महंगी कारें और पेंटिंग्स होंगे नीलाम, शेयर बाजार में भी आया उछाल

बताया जाता है कि ये पेंटिंग्स करोड़ो रूपये के हैं। अधिकारियों के अनुसार इन 68 पेंटिंग्स का मूल्य 50 करोड़ रुपये से अधिक है। इन पेंटिंग्स की नीलामी 27 मार्च को होनी है। नीरव मोदी की कंपनी कैमलॉट इंटरप्राइजेस की तरफ से कोर्ट से गुहार लगायी गयी है कि इस मामले की सुनवाई तत्काल प्रभाव से हो।

इसके पहले एक विशेष अदालत के निर्देश के बाद ईडी ने कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी की महंगी कारों और महंगे पेंटिंग्स को अपने कब्जे में लिया था। कोर्ट ने 11 लक्जरी वाहनों सहित कीमती पेंटिंगों की नीलामी की भी अनुमति दी थी।

पढ़ें: नीरव मोदी के अलीबाग वाले बंगले से मिल रही हैं दुर्लभ और महंगी पेंटिंग्स, बंगले को गिराने का काम रोका गया

आपको बता दें कि मोदी को अभी पिछले हफ्ते ही लंदन में गिरफ्तार किया गया। लंदन कोर्ट ने मोदी को 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें