Advertisement

नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी महंगी कारें और पेंटिंग्स होंगे नीलाम, शेयर बाजार में भी आया उछाल

ईडी अब तक नीरव मोदी सहित उसके मामा और अन्य आरोपी मेहुल चौकसी की 4 हजार करोड़ से अधिक रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी महंगी कारें और पेंटिंग्स होंगे नीलाम, शेयर बाजार में भी आया उछाल
SHARES

पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देने के आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। यही नहीं उसकी बेल एप्लिकेशन भी वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी साथ ही नीरव मोदी को 29 मार्च तक जले भेज दिया गया है। इसके अलावा अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) नीरव मोदी की मुंबई में स्थित सम्पत्तियों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) के तहत बेचने की तैयारी में है।

महंगे पेंटिंग्स और कारें होंगे नीलाम 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक घोटाले को अंजाम देने वाले नीरव मोदी मोदी की 173 मंहगी पेंटिंग्स और 11 लग्जरी कारों को नीलामी के जरिए बेचा जा सकता है। इन पेंटिंग्स की कीमत लगभग 57.72 करोड़ रूपये आंकी गयी है। नीरव महंगी कारों का शौकीन था, उसके काफिले में रॉल्स रॉयस, पोर्च, मर्सिडीज, बीएमडब्लू और फार्चूनर जैसी महंगी SUV कारें शामिल हैं, अब इन सब कारों को नीलामी के जरिए बेचा जा सकता है। इस नीलामी की मंजूरी ईडी को PMLA कोर्ट ने दे दी है।

4 हजार करोड़ से अधिक रुपये की संपत्ति जब्त
अधिकारीयों के हवाले से रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि यह नीलामी इसी महीने हो सकती है। आपको बता दें कि ईडी अब तक नीरव मोदी सहित उसके मामा और अन्य आरोपी मेहुल चौकसी की 4 हजार करोड़ से अधिक रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है। 

PNB के शेयरों में उछाल 
नीरव मोदी के लंदन में गिरफ्तार होने की खबरखुशी शेयर बाजार में भी देखने को मिली। जैसे ही नीरव मोदी के गिरफ्तारी की खबर भारत पहुंची वैसे ही PNB बैंक के शेयरों में चार फीसदी का उछाल आया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कारोबार के दौरान   3.05 रुपये यानी 3.37 फीसदी तेजी के साथ 93.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें