रेमो डिसूजा को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार


रेमो डिसूजा को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार
SHARES

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धमकी देने के मामले में पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने कमल सिंह राजपूत उर्फ़ कमरुद्दीन पटेल नामके एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पटेल गैंगस्टर रवि पुजारी का बेहद ही खास आदमी है। पुलिस पूछताछ में पटेल ने यह कबूल किया कि उसने ही फोन पर रेमो डिसूजा को धमकी देकर सत्येंद्र त्यागी की मदद की थी।


क्या था मामला?

आपको बता दें कि रेमो डिसूजा और सत्येंद्र त्यागी मिल कर एक फिल्म 'डेथ ऑफ अमर' बना रहे थे। इस फिल्म में त्यागी ने काफी पैसे लगाए थे। बताया जाता है कि रेमो फिल्म के लिए एनओसी त्यागी को नहीं दे रहे थे वे कुछ और काम करना चाहते थे जबकि त्यागी चाहते थे कि फिल्म को जल्द से जल्द एनओसी मिले। इसी बात को लेकर त्यागी और रेमो के बीच विवाद शुरू हो गया। त्यागी रेमो से 2 करोड़ रूपये की मांग कर रहे थे।

इसके बाद त्यागी ने गैंगस्टर रवि पुजारी की मदद ली। त्यागी के कहने पर ही रवि पुजारी के खास आदमी कमरुद्दीन पटेल ने फोन पर रेमो को धमकी देते हुए 50 लाख रूपये फिरौती की मांग की और त्यागी को 2 करोड़ रूपये देने की बात कही।


कुख्यात आरोपी हुआ गिरफ्तार 

जब मुंबई पुलिस ने तीजी को गिरफ्तार किया तो उसी नहीं पटेल का नाम बताया। यही नहीं पुलिस को त्यागी ने यह भी बताया कि रेमो को डराने के लिए उसी ने ही अपनी गाड़ी में फायरिंग भी करवाई थी। आपको बता दें की एक एसआरए मामले में भी पुलिस ने कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर चुकी है। उसके ऊपर मकोका के अंतर्गत धारा भी लगायी गयी थी। अब पुलिस इस मामले में भी पटेल पर मकोका के तहत केस दर्ज कर सकती है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें