नकली विदेशी मुद्रा बेचते तीन गिरफ्तार


नकली विदेशी मुद्रा बेचते तीन गिरफ्तार
SHARES

क्राइम ब्रांच यूनिट 4 ने नकली विदेशी मुद्रा बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी इंटरनेट के माध्यम से यूरोपियन मुद्रा यूरो बेचने का लालच देकर लोगों से ठगी किया करते थे। इसी ठगी के दौरान ही पुलिस ने तीनो लोगों को सायन इलाके से गिरफ्तार किया।

क्या था मामला?

कुछ दिन पहले 3 लोगों ने इंटरनेट पर कम कीमत पर यूरो बेचने का विज्ञापन दिया था। भारत के बाजार में यूरो की कीमत भारतीय रूपये की अपेक्षा अधिक होती है। कम कीमत में यूरो को खरीदने की इच्छा सायन कोलीवाड़ा में रहने वाले एक युवक ने जताई।

इस युवक ने जब यूरो के लिए संबंधित वेबसाइट पर सम्पर्क किया तो युवक से आरोपियों ने हजारों रूपये लेकर कुछ यूरो दे दिया। जब इस युवक ने यूरो को लेकर एक्सचेंज कराने उसे बैंक गया तो बैंक वाले ने उसे नकली यूरो कह कर उसे वापस लौटा दिया। इसके बाद युवक ने नजदीकी पुलिस में अपने ठगे जाने की शिकायत की।

इसके बाद जब पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो एक पुलिस कर्मी ने नकली ग्राहक बन कर यूरो बेचने वालों से सम्पर्क किया। इसके बाद जब आरोपी यूरो लेकर उसे बेचने के लिए जैसे ही तय स्थान पर पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों गौरव दलवी, स्वप्निल शिंदे और संदेश कांदलगावकर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को इनके पास से कुल 42 नकली यूरो मिले। पूछताछ में इन्होने पुलिस को बताया कि ये सभी 'डार्कनेट' साइट पर जाकर लोगों को काम कीमत पर विदेशी मुद्रा खरदीने का लालच देते थे। इन्होने यह भी बताया कि अकसर भारतीय विदेशी मुद्रा खरीदते समय यह ध्यान नहीं देते हैं कि नोट नकली है या असली। इन तीनों को कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें