सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शमीम की इस पोस्ट पर एक्शन लेते हुए सरकार ने उसके खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 188 और 505 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
SHARES

 

पुलिस ने कुर्ला इलाके से ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा था। आरोपी का नाम शमीम इफ्तेखार खान(36) है। शमीम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि सरकार कोरोना वायरस लाकर मुसलमानों के खिलाफ साजिश कर रही है।

कुर्ला पूर्व स्थित कुरैशी नगर का रहने वाले शमीम ने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा किया था कि सरकार ने कोरोना वायरस लाकर एक निश्चित समुदाय को निशाना बनाने की साजिश कर रही है। 

यही नहीं शमीम ने मुसलमानो से अपील की है कि वो कोरोना से रिलेटेड किसी भी सर्वे या जानकारी में सरकार की कोई मदद न करे।

शमीम की इस पोस्ट पर एक्शन लेते हुए सरकार ने उसके खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 188 और 505 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर इस समय 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है, सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है। तो ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के सहारे अफवाह फैला कर माहौल को खराब करना चाहते हैं।

इसलिए सरकार की तरफ से सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले महीने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही

यही नहीं गृह मंत्रालय की तरफ से भी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुंबई लाइव लोगों से अपील करता है कि कोई भी अफवाह पर ध्यान न दें, ओर न ही किसी अफवाह को फैलाए।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें