235 मोबाइल चुराने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे


235 मोबाइल चुराने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
SHARES

बोरीवली पूर्व कस्तूरबा मार्ग मेन रोड की हरिओम नामक मोबाइल की दुकान की 9 इंच मोटी छत को तोड़कर 73 लाख रुपये की मोबाइल और नगदी लूटकर फरार हो गए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके पास से २३५ मोबाइल बरामद किया है जिसकी कीमत 52 लाख 56 हजार 690 रुपये है। पुलिस के अनुसार आरोपी को पकड़ने में सीसीटीवी काफी कारगर साबित हुई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहाँ जज ने 13 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

खबर के मुताबिक बोरीवली पूर्व मेन कस्तूरबा रोड डीएन माने चाल शाप नम्बर 4 और 5 में रमणीक भाई सत्रा और शांति भाई सत्रा को मोबाइल की दुकान है। 28 जून को हरिओम मोबाइल शॉप की छत को तोड़कर तीन लोग अंदर घुसे और 5 लाख की नगदी सहित 73 लाख रुपये का महगा मोबाइल लेकर भाग गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस की 4 टीम चोरों की तलाश में लगी हुई थी।

परिमंडल 12 पुलिस उपायुक्त डॉक्टर विनय कुमार राठौड़ ने बताया कि आरोपी मुंबई में इन मोबाइल को बेच नहीं सकता था। इसके लिए वह मोबाइल को बाहर ले जाने की फ़िराक में था कि कस्तूरबा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश रावराने के एक सुचना मिली। इसी पर पुलिस ने जाल बिछाकर एक आरोपी अब्दुल सत्तार मोंटू शेख को पकड़कर उनके पास से २३५ मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपी अब्दुल सत्तार को बोरीवली कोर्ट में पेश किया जहाँ जज ने उसे 13 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस उसके अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार सत्तार के ऊपर अन्य तीन पुलिस स्टेशन में इसी तरह के चोरी के मामले दर्ज है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP  और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें