नकली कोरोन सर्टिफिकेट बना कर बेचने वाला धारावी से गिरफ्तार

आरोपी की पहचान 36 वर्षीय फ्रांसिस नाडर के रूप में हुई है, जो धारावी इलाके में साइबर कैफे चलाता है।

नकली कोरोन सर्टिफिकेट बना कर बेचने वाला धारावी से गिरफ्तार
SHARES
मुंबई की धारावी (dharavi) पुलिस ने फर्जी कोविड सर्टिफिकेट (fake vividh certificate) बना कर उसे बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय फ्रांसिस नाडर के रूप में हुई है, जो धारावी इलाके में साइबर कैफे (cyber cafe) चलाता है।

धारावी पुलिस (dharavi police) को अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी कि धारावी में रहने वाला फ्रांसिस नाडर अपने साइबर कैफे से फर्जी कोविड सर्टिफिकेट निकाल कर लोगों को बेचने का काम कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापा मार कर नादर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में नाडर ने बताया कि वो यह पैसों के लिए करता था, और अब तक कुल 4 लोगों को इस तरह का फर्जी सर्टिफिकेट बेच चुका है।

पुलिस ने अपील की है कि कोई भी फर्जी वैक्सीनेशन सर्टिफिकट न बनवाए, सभी खुद वैक्सीन लगवा कर खुद से ही वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त करें। बता दें कि मुंबई में जैसे-जैसे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में सरकार कड़ाई कर रही है।

जिसके तहत कई स्थानों पर केवल वैक्सीनेशन (vaccination) करवा चुके लोगों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। इसलिए ऐसे लोग जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे लोग पैसे देकर फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने का काम कर रहे हैं।

पढ़ें : अपने इलाके के वॉर रूम से कैसे करें संपर्क, जानें यहां

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें