जुहू में मिली महिला लाश की गुत्थी सुलझी, पति ही निकला हत्यारा


जुहू में मिली महिला लाश की गुत्थी सुलझी, पति ही निकला हत्यारा
SHARES

6 दिसंबर को जुहू चौपाटी में प्लास्टिक की थैली में मिली युवती की लाश की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया। युवती का हत्यारा उसका पति ही निकला। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपने बयान में पति ने पुलिस को बताया कि वह रोज रोज के झगड़े से तंग आ गया था इसीलिए छुटकारा पाने के लिए उसने अपने पत्नी का मर्डर कर दिया।

आर्थिक स्थिति खस्ताहाल

सांताक्रूज़ पुलिस ने बताया कि युवती का नाम शकुंतला शर्मा (37) था, जिसका विवाह 2015 में प्रभुप्रसाद सहा से हुआ था। पुलिस ने आगे बताया कि सहा की एक और पत्नी है जो अपने तीन बच्चों और सहा के मातापिता के साथ नेपाल रहती है। शादी के पहले साहा ने शकुंतला को कई सपने दिखाए थे, लेकिन शादी के बाद सहा एक भी वादा नहीं निभा पाया, जिससे शकुंतला और सहा के बीच वाद विवाद होता रहता था।ऊपर से सहा अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ अपने मातापिता का भी खर्चा उठा रहा था। इन सभी के चलते सहा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। यही नहीं शकुंतला सहा से उसके प्रॉपर्टी का हिस्सा भी मांग रही थी।

चरित्र पर था संदेह

सहा की पत्नी शकुंतला काम पर जाती थी जिससे सहा पत्नी के चरित्र पर भी संदेह करता था।  इसी के चलते और भी झगड़ा दोनों के बीच होता था।

लाश को मिल्लत नगर में फेंका

मंगलवार यानि 6 दिसंबर को किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर सहा ने शकुंतला की हत्या कर दी और उसने एक बड़ी से प्लास्टिक की थैली में लाश को भर कर मिल्लत नगर खाड़ी में फेंक दिया।

ओखी चक्रवात की वजह से लाश पहुंची जुहू

साहा ने लाश को मिल्लत नगर फेंक दिया था, लेकिन ओखी चक्रवात की वजह से समुद्र में ज्वार आ गया जिससे पानी का लेवल काफी बढ़ गया। लाश बहते-बहते जुहू समुद्र किनारे आ लगी। स्थानीय लोगों ने जब लाश को किनारे पर देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

टैटू से मिली पहचान

शकुंतला ने अपनी पीठ पर एक परी का टैटू बनवाया था, पुलिस ने अपने खबरी नेटवर्क को एक्टिव किया और इस टैटू के बारे में जानकारी जुटाने को कहा।  इसी टैटू के आधार पर शकुंतला की पहचान कुछ ही घंटो में हो गयी और पुलिस उसके घर पहुंच गयी।

सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस आयुक्त दत्तात्रय भरगुडे ने बताया कि हत्या के जुर्म में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।






Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें