रिश्वत लेते पकड़ाया ट्रैफिक पुलिसकर्मी


रिश्वत लेते पकड़ाया ट्रैफिक पुलिसकर्मी
SHARES

मुंबई सेंट्रल - मुंबई सेंट्रल में परिवहन नियम तोड़ने के जुर्म में टैक्सी चालक से 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। कॉन्स्टेबल का नाम दत्तात्रेय ढोमसे है। इस बारे में ढोमसे के खिलाफ नागपाडा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गयी है। नागपाड़ा के परिवहन विभाग में कार्यरत ढोमसे ने गुरूवार को मुंबई सेन्ट्रल की तरफ जा रही एक टैक्सी चालक को पकड़ा। गाड़ी के सभी पेपर मांगते हुए ढोमसे ने टैक्सी चालक के ऊपर दादागिरी करनी शुरू कर दी और टैक्सी चालक को नियम तोड़ने के जुर्म में कार्रवाई करने की बात कहते हुए टैक्सी को अपने कब्जे में ले लिया। टैक्सी के फिटनेस पेपर की तारीख समाप्त होने की बात कहते हुए टैक्सी को वापस ले जाने के एवज में ढोमसे ने टैक्सी चालक से 10 हजार रुपए की मांग की थी। टैक्सी चालक ने इस बात की शिकायत एसीबी से की। एसीबी के कहने पर टैक्सी चालक ने ढोमसे से टैक्सी वापस लेने की डील 4 हजार रुपए में तय की। उसी आधार पर एसीबी ने ढोमसे को टैक्सी चालक से 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें