दिलीप कुमार के घर को हड़पने की कोशिश करनेवाले बिल्डर की हिरासत बढ़ी


दिलीप कुमार के घर को हड़पने की कोशिश करनेवाले बिल्डर की हिरासत बढ़ी
SHARES

ट्रॅजेडी किंग दिलीप कुमार के बांद्रा पश्चिम स्थित पाली हिल के घर को हड़पने की कोशिश करनेवाले बिल्डर समीर भोजवानी की पुलिस कस्टडी को कोर्ट ने बढ़ा दिया है। नकली कागजातों का इस्तेमाल कर समीर भोजवानी ने दिलीप कुमार के घर को हड़पने की कोशिश की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में मदद मांगी थी, जिसके बाद अपराध शाखा ने इस मामले में भोजवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया।


यह भी पढ़े-  मुंबई सहित राज्य में 293 अवैध गृह योजनाएं, महरेरा ने दिया कार्रवाई का आदेश

दिलीप कुमार ने साल 1953 में हसन लतीफ से पाली में जगह खरीदी थी, तब इस जमीन के उन्होने 1 लाख 40 हजार रुपये दिये थे। परिजात डेवलपर्स की ओर से साल 2008 में इस जगह को पुनर्विकास किया गया था। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से ये मामला कोर्ट में गया। जिसके बाद साल 2017 में कोर्ट ने ये जगह फिर से दिलीप कुमार को देने के लिए कहा। जिसके बाद 12सितंबर 2017 को सायरा बानों ने इस जगह को अपने कब्जे में लिया।

यह भी पढ़े - ओसी मिलने तक कोई भी बिल्डर नहीं मांग सकता मेनटेंनेंस चार्जेस- महारेरा

बांद्रा के पाली हिल स्थित इस घर की जमीन के नकली पेपर बनाकर समीर भोजवानी नाम के बिल्डर ने इस जगह को कब्जाने की कोशिश की। जिसके लिए कई धमकियां भी दी गई। इस मामले में सायरा बानू ने सीएम से लिखित शिकायत भी की थी, जिसके बाद ये पूरा मामला सामने आया। मुंबई पुलिस की आर्थिक क्राइम ब्रांच ने इस मामले में शिकायत दर्ज की और बिल्डर को नकली कागज बनाने के आरोप में 26 अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें