दहिसर - मुंबई की समाजसेवा शाखा के अधिकारियों को ट्रांसफॉर्मिंग इण्डिया लाइव फाउंडेशन संस्था से खबर मिली कि दहिसर पूर्व एसवी रोड चाचा चाची चाल में मजनू सरदार नामक दलाल लड़कियों की जिस्म का सौदा करता है और उनसे वेश्या वृत्ति कराता है। अधिकारी ने फर्जी ग्राहक बनकर मजनू से बात की जहां सौदा 1 लाख रूपए में तय हुआ। 29 नवंबर को सौदा तय होने पर अधिकारियों ने उसके बताये पते चाचा-चाची चाल में छापा मारकर एक नाबालिग लड़की को उसके चंगुल से मुक्त कराकर मजनू सरदार को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को बाल सुधार गृह में भेज दिया। पीड़िता को असम से नौकरी का लालच देकर मुंबई लाया गया था। दहिसर पुलिस ने धारा 370 (अ) 1,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है वहीं फरार 4 आरोपियों की तलाश जारी है।