पिता ने अपने ही बेटे नशेड़ी पुलिस कांस्टेबल की कर दी हत्या

शख्स का बेटा रेलवे पुलिस में काम करता था, लेकिन वह शराब का आदि भी था और आए दिन घर में झगड़ा करता था।

पिता ने अपने ही बेटे नशेड़ी पुलिस कांस्टेबल की कर दी हत्या
SHARES

मुंबई के पवई इलाके से एक चौकानें वाली घटना सामने आई है। पवई में रहने वाले एक शख्स ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। शख्स का बेटा रेलवे पुलिस में काम करता था, लेकिन वह शराब का आदि भी था और आए दिन घर में झगड़ा करता था।

क्या था मामला?

सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम हरीश गलांडे है जिसकी उम्र 40 वर्ष थी। गलांडे अपने माता पिता और पत्नी, बच्चे के साथ पवई के पंचकुटिर इलाके में रहता था।

हरीश रेलवे पुलिस में कार्यरत था और उसकी ड्यूटी अंधेरी रेलवे स्टेशन में लगी थी। हरीश को शराब जा व्यसन था, उसकी इसी आदत की वजह से उसके घर वाले परेशान रहा करते थे। 

शराब के नशे में चुर होकर हरीश हर दिन घर पर झगड़ा करता था और पत्नी बच्चों को पीटा करता था।

सोमवार को भी हरीश नशे में धुत होकर घर पहुंचा और घर वालों से झगड़ा करने लगा। यह देख जार जब उसके पिता गुलाब गलांडे ने उसे रोकने की कोशिश की तो हरीश उनसे भी उलझ गया और अपने पिता से भी झगड़ा करने लगा।

दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि नोबत हाथापाई तक पहुंच गई। हरीश ने अपने पिता पर शराब की बोतल से हमला के दिया जिसके बाद गुलाब ने हरीश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले से हरीश बुरी तरहसे जख्मी होकर गिर पड़ा।

उसे आनन फानन में नजदीकी अस्पताल के जाया गया। लेकिन अधिक मात्रा में खून बह जाने के कारण उसे बचाया नही जा सका और उसकी मौत हो गयी।

इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुलाब को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें