पुलिस चौकी को बना दिया मार्बल की दुकान


पुलिस चौकी को बना दिया मार्बल की दुकान
SHARES

गोवंडी - गोवंडी के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली 6 में से 3 पुलिस चौकी काफी समय से बंद पड़ी है, इनमें से संजय नगर चौकी पर तो पुराने मार्बल का कारोबार शुरू है। यही नहीं बंद चौकी की वजह से स्थानीय गुंडों के हौसले बढ़ गये हैं और उनके आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने से अपराध का ग्राफ भी बढ़ गया है।


शिवाजी नगर इलाका काफी घनी आबादी वाला एरिया है। इस इलाके में शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 6 पुलिस चौकी आती हैं जिनमे शिवाजी नगर सिग्नल की चौकी, रफ़ीक नगर की चौकी और राम मंदिर के पास स्थित चौकी के साथ साथ गीता विकास स्कूल के पास की चौकी,संजय नगर की चौकी और पद्मा नगर इलाके की चौकी शामिल हैं। इनमें से रफ़ीक नगर चौकी तो पूरी तरह से खंडर हो चुकी है, और संजय नगर चौकी पर पुराने मार्बल का कारोबार शुरू है तो वही पद्मा नगर चौकी जो का काफी दिनों से ताला तक नहीं खुला है ।


बंद पड़ी इन पुलिस चौकियों की वजह से स्थानीय गुंडों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है। आए दिन इन इलाकों में गुंडे अपनी वारदातों को काफी आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है,खास कर महिलाओं को। स्थानीय निवासी सय्यद फ़ैयाज़ ने बताया कि यह इलाका पुलिस स्टेशन से काफी दूर होने की वजह से स्थानीय गुंडे किसी के साथ भी मारपीट करते हैं और पुलिस स्टेशन को फ़ोन करने के बाद पुलिस के यहां तक पहुंचने से पहले काफी आसानी से फरार हो जाते हैं। 


यहां के लोगों ने पुलिस चौकी को शुरू कर इसमें पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को यहां बैठाने की कई बार मांग की गई लेकिन पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती है। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भीमदेव डोले से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि हम जल्द ही बंद पड़ी इन पुलिस चौकियों की मरम्मत का काम करवा कर इनको शुरू करेंगे और हर समय यहां पुलिस स्टाफ मौजूद रहेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें