कैदी की मौत, पुलिस पर उठे सवाल, हत्या या आत्महत्या?


कैदी की मौत, पुलिस पर उठे सवाल, हत्या या आत्महत्या?
SHARES

पालघर जिले के अर्नाला पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति की तबियत इस कदर ख़राब हुई की उसे अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा जहां उसकी मौत हो गई। धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हुए इस आरोपी का नाम महेश मनोहर मुलमुले था जो मुंबई के खारघर का रहने वाला था। इस मामले में पुलिस की ख़ामोशी पर भी सवाल उठ रहे हैं।

खबर के मुताबिक 2012 में महेश की मुलाकात राजेश शांतिलाल पारेख से हुई। महेश और राजेश में अच्छी दोस्ती हो गई। महेश ने राजेश को कुछ पैसे इन्वेस्ट करने और अच्छा रिटर्न देने का लालच दिया। महेश के झांसे में आकर राजेश ने अपने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर महेश को कुल 55 लाख रूपये दिए। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी राजेश को कुछ पैसा नहीं मिला। और रिश्तेदारों ने भी राजेश से पैसे मांगना शुरू कर दिया। हालंकि राजेश ने अपने प्रॉपर्टी बेच कर सभी बकाएदारों के पैसे तो लौटा दिए लेकिन उसका पैसा देने में महेश आनाकानी करने लगा।

आखिरकार कोई रास्ता न देख राजेश ने महेश के खिलाफ अर्नाला पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया। महेश को पुलिस ने गिरफ्तार करके वसई के कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। अर्नाला पुलिस स्टेशन में लॉकअप न होने के कारण उसे नालासोपारा पुलिस स्टेशन के लॉकअप में रखा गया लेकिन यहां उसे उल्टी होने लगी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जे.जे अस्पताल भेज दिया है ताकि मौत का असली कारण पता चल सके।

इस मामले में पुलिस किसी भी प्रकार की जानकारी देने से कतरा रही है। परिवार वाले पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं। अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार है। तो वहीँ पालघर के एसपी मंजुनाथ शिंगे ने बताया कि इसकी जांच के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है ताकि इसकी सही जानकारी मिल सके।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें