'स्पा सेंटर' की आड़ में चलाता था सेक्स रैकेट, मैनेजर गिरफ्तार


'स्पा सेंटर' की आड़ में चलाता था सेक्स रैकेट, मैनेजर गिरफ्तार
SHARES

ओशिवारा के मीरा टावर में स्थित एक स्पा सेंटर में चल रहे जिस्म फरोशी की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने छापा मार कर स्पा के मैनेजर सहित दो ग्राहकों को गिरतार किया। साथ ही स्पा से 5 महिलाओं को रेस्क्यू भी किया। आपको बता दें कि मीरा टावर हाईप्रोफ़ाइल एरिया में स्थित हैं और इस टावर में कई IAS और IPS अधिकारीयों के फ़्लैट स्थित हैं।


क्राइम ब्रांच ने मारा छापा 

ओशिवारा पुलिस के सीनियर जांच अधिकारी सुभास खानविलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरा टावर के शॉप नंबर 1 में 'थाई रिच स्पा सेंटर' है। बुधवार रात को क्राइम ब्रांच यूनिट 9 को गुप्त सूचना मिली कि यह स्पा सेंटर स्पा की आड़ में जिस्म का कारोबार करता है। यूनिट-9 ने अपने एक आदमी को नकली ग्राहक बना कर अंदर भेजा। जब उसने पुष्टि कर दी तो क्राइम ब्रांच ने इस स्पा में छापा मारा। क्राइम ब्रांच ने इस छापे में स्पा के मैनेजर रजनीश शर्मा और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया, साथ ही इस स्पा 5 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने यहां से 4650 नगद रूपये भी बरामद किया। शॉप का मालिक फरार बताया जाता है।


यह भी पढ़ें : 12 साल पहले किया पति का मर्डर, सेक्स रैकेट के जरिये अब हुआ खुलासा


PITA के तहत मामला दर्ज 

पुलिस ने शॉप के मालिक रोहित रंजन के खिलाफ पीटा (PITA) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। साथ ही मैनेजर शर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया।


यह भी पढ़ें : सेक्स रैकेट में टीवी कलाकार गिरफ्तार !


मीरा में पहले भी हो चुकी है छापेमारी 

इस मीरा टावर में 9 जनवरी 2014 को भी एक फ़्लैट में छापा मारा गया था। इस फ़्लैट से पुलिस ने 2 लाख के करीब ब्लू सीडी बरामद किया था। जांच में यह पता चला था कि जिस फ्लोर पर यह फ़्लैट स्थित था उसी फ्लोर पर बेस्ट के तत्कालीन महाव्यवस्थापक ओ.पी.गुप्ता का भी फ़्लैट था, हालांकि उस समय गुप्ता ने किसी मुखर्जी को यह फ़्लैट किराये पर दिया था। 


पूर्व पुलिस कमिश्नर भी थे चर्चा में  

मीरा की ही तरफ वर्सोवा के एक फ़्लैट में पुलिस ने 2 जून 2014 को छापा मार कर एक सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया था। जांच में पता चला कि यह फ़्लैट पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर और अब बीजेपी के केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह का था, हालांकि इस मामले में बाद में खुद सिंह ने सफाई दी थी।


 यह भी पढ़ें : लव, सेक्स और सना खान


कई अधिकारियों का है घर 

आपको बता दें कि मीरा टावर एक बहुमंजिला इमारत है जो लोखंडवाला में स्थित है। यह इलाका बहुत ही पॉश माना जाता है। इस टावर में कई IAS और IPS अधिकारीयों के फ़्लैट हैं जो किराये पर देकर अपनी पोस्टिंग वाली जगह पर ड्यूटी कर रहे हैं।



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें