पेशी के दौरान एक आरोपी ने दुसरे आरोपी पर किया जानलेवा हमला


पेशी के दौरान एक आरोपी ने दुसरे आरोपी पर किया जानलेवा हमला
SHARES

मुंबई सेशंस कोर्ट में उस समय खलबली मच गई जब एक पेशी में आए एक आरोपी ने दुसरे आरोपी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने वाले आरोपी का नाम उदय पाठक है। उदय पाठक वही अपराधी है जिसने 2011 में मलाड के कुरार विलेज में 4 लोगों की हत्या कर दिया था।

गुरूवार को सेशंस कोर्ट में कुरार हत्याकांड को लेकर पेशी थी। इस केस में उदय पाठक और कल्पेश पटेल नामके दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कल्पेश इस केस में सरकारी गवाह बन गया है। कल्पेश को एक अलग एस्कॉर्ट टीम ने आर्थर रोड जेल से पेशी के लिए लाया  था। पेशी होने से पहले कोर्ट नंबर 17 के सामने दोनों आरोपी एक दुसरे के सामने आ गए। कोई कुछ  समझ पाता अचानक उदय पाठक ने कल्पेश पर लोहे के रॉड से उस पर हमला कर दिया। उदय ने यह लोहे की रॉड छुपाकर लाई थी। यही नहीं उदय पाठक ने कल्पेश को जान से मारने की धमकी भी दी। उदय ने पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की भी की। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए उदय पाठक को काबू में कर लिया।  

कुलाबा पुलिस निरीक्षक विजय धोपावकर ने कहा कि इस मामले में हमने आरोपी के खिलाफ जान से मारने का प्रयत्न करने और पुलिस के काम में रूकावट पैदा करने और उनके साथ धक्का मुक्की करने के आरोप में केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि जून 2011 में मलाड के कुरार विलेज के अप्पापाड़ा इलाके में चार लोगो की हत्या कर दी गई थी। उस आरोप में पुलिस ने उदय पाठक को गिरफ्तार किया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें