नेताओं के फर्जी लेटरहेड से आरक्षित टिकट निकालने वाला जालसाज हुआ गिरफ्तार


नेताओं के फर्जी लेटरहेड से आरक्षित टिकट निकालने वाला जालसाज  हुआ गिरफ्तार
SHARES

गर्मी के दिनों में गांव जाने के लिए टिकट मिलना लोहे के चने चबाना जैसा होता है। जहां एक आम आदमी टिकट नहीं मिलने से मन मसोस कर रह जाता है तो कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आपराधिक कृत्य करने से बाज नहीं आते। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो रेलवे के कन्फर्म टिकट आसानी मिल सके इसीलिए अवैध तरीके से सांसदो, विधायकों और उच्च अधिकारियों के लेटरहेड बना कर उस लेटरहेड की सहायता से टिकट प्राप्त कर लेता था। आरोपी का नाम देवप्रताप चतुर्भुज है।


क्या करता था आरोपी?

आपको बता दें कि रेलवे की तरफ से मंत्रियों, बड़े-बड़े नेताओं और आला अधिकारियों के लिए कुछ मात्रा में सीटें आरक्षित रखी जाती हैं। इसी का लाभ उठाता था देवप्रताप चतुर्भुज। गर्मी के दिनों में गांव जाने के लिए टिकट की भारी किल्लत होती है और काफी डीमांड भी होती है। देवप्रताप चतुर्भुज यूपी के लोकसभा, राज्यसभा और उच्च अधिकारियों के नाम पर अवैध लेटरहेड बनाता और उन्हें रेलवे के पास भेज कर टिकट हासिल कर अधिक दाम पर बेच देता। देवप्रताप चतुर्भुज एक टिकट के पीछे 1200 रूपये से लेकर 2400 रूपये कमाता था।


कैसे हुआ गिरफ्तार?

इसी तरह से जब देवप्रताप चतुर्भुज ने टिकट के लिए इंटरनेट से रेलवे के पास एक अधिकारी के नाम से लेटरहेड फैक्स द्वारा भेजा था। इस लेटरहेड में छेड़छाड़ किया गया था। इस बात को अधियकारियों ने पकड़ लिया। और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रेलवे पुलिस के मुताबिक देवप्रताप चतुर्भुज ने अब तक महाराष्ट्र राज्य के गृहसचिव के.पी.बक्शी, उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर सहित कई बड़े अधिकारियों के नाम पर टिकट हासिल कर चुका था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें