यात्रा में सामान हुआ चोरी, तो खुद बन गया चोर


यात्रा  में सामान हुआ चोरी, तो खुद बन गया चोर
SHARES

मुंबई की लोकल ट्रेनों में लाखों यात्री सफर करते हैं, इनमें से हजारों यात्री ऐसे होंगे जिनका कुछ न कुछ सामान ट्रेन में से चोरी हो गया होगा। लेकिन हम जो वाकया आपको बताने जा रहे हैं उसे पढ़ कर न सिर्फ आप चौंक जाएंगे बल्कि सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे कि ऐसा भी कोई कर सकता है।


यात्रा की सामान हुआ चोरी

प्रशांत संपतराव कांबले (33) सैंडहर्स्ट रोड पर एक प्राइवेट सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करता था। एक बार जब वह दिसंबर 2017 में काम पर से कांदिवली अपने घर वापस आ रहा था तभी ट्रेन में किसी ने उसके बैग के साथ अपना बैग बदल लिया। ट्रेन पर से उतर कर जब प्रशांत ने बैग खोल कर देखा तो उसमें रद्दी भरी हुई थी।


चोरी हुआ सामान तो बन गया चोर

बस इतनी सी बात पर प्रशांत को न जाने क्या सूझी, उसने नौकरी छोड़ दी और वह भी वही करने लगा जो सके साथ घट चुका था यानी सामानों की चोरी। वह पीक ऑवर में ट्रेन में चढ़ता था और महंगे बैग देख कर अपने बैग से बदल लेता था। अब उसे इस काम में मजा आने लगा था, नौकरी के दौरान एक एक पाई के लिए मोहताज प्रशांत चोरी किये हुए पैसो से अब उसकी जेब हमेशा गर्म रहने लगी थी।


आखिर रंगे हाथ पकड़ा पुलिस ने

इसी तरह से एक दिन रेलवे पुलिस की बांद्रा यूनिट ने सांताक्रुज रेलवे स्टेशन पर प्रशांत को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। पुलिस ने चुपके से उसका पीछा करना शुरू किया। जब ट्रेन आई तो प्रशांत उसमें चढ़ गया और अपने शिकार की तलाश करने लगा, लेकिन उसे नहीं मालूम था कि उस पर पुलिस ने निगाह रखी हुई है। प्रशांत जब चुपके से किसी अन्य यात्री का बैग बदलने लगा तभी पुलिस ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा।


दूकानदार भी हुआ गिरफ्तार

पूछताछ में प्रशांत ने पुलिस को बताया कि अब उसने इस अदला बदली में बांद्रा स्टेशन से 4, अँधेरी से 1 बैग चुरा चुका है। अकसर लैपटॉप चुराने वाले प्रशांत ने उस दुकानदार का भी पता बताया जहां वह बेचा करता था, पुलिस ने उस दूकानदार को भी धर दबोचा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें