नशीले पदार्थ खिला कर रेलवे यात्रियों को लूटने वाले राष्ट्रिय स्तर के गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

आरोप हैं कि ये दोनों यूपी, बिहार, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू जैसे लंबी दुरी की यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों को नशीले पदार्थ खिला कर उन्हें बेहोश कर देते और उनका सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे।

नशीले पदार्थ खिला कर रेलवे यात्रियों को लूटने वाले राष्ट्रिय स्तर के गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
SHARES

रेलवे पुलिस ने रेलवे यात्रियों को लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के नाम सरात हुसैन (50) और मोहम्मद साफी (35) है। आरोप हैं कि ये दोनों यूपी, बिहार, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू जैसे लंबी दुरी की यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों को नशीले पदार्थ खिला कर उन्हें बेहोश कर देते और उनका सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। पुलिस ने इनके पास से 6 लाख रूपये के लूट का सामान भी बरामद किया है।
 

लूट की कई वारदातें घटी 
बताया जाता है कि ये लोग यात्रियों का विश्वास जीत कर उनके साथ घुल मिल जाते थे और उन्हें धोखे से खाद्य पदार्थ खिलाते थे जिसमें नशीली दवाइयां मिली होती थी। उन्हें खाने के बाद यात्री बेहोश हो जाता और ये लोग उसका सामान लेकर फरार हो जाते। जीआरपी को इस तरह के लूट की कई खबरें मिल रहीं थीं। यही नहीं इस तरह की घटना पनवेल, रत्नागिरी और कल्याण रेलवे पुलिस के अंतर्गत भी घटी. जिसके बाद इस गिरोह की तलाश में पुलिस जुट गयी।

 

पढ़ें: गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे!


पुलिस ने शुरू की जांच 

पोलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड ने बताया कि 5 मई के दिन कुर्ला से उडुपी जाने वाली मत्स्यगंधा एक्सप्रेस में एक यात्री के साथ भी इसी तरह की लूट हुई। उसे बिस्किट में नशीला पदार्थ खिला कर उसके सामान को लूट लिया गया जिसमें गहने और रूपये भी थे। शिकायत के बाद कल्याण रेलवे क्राइम ब्रांच यूनिट 3 और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने इस केस की जांच शुरू की।


पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हुए आरोपी 
जांच में इस टीम ने कई रेलवे स्टेशनों के लगभग 360 सीसीटीवी कैमरे चेक किये। इन कैमरों में इन्हे दो चेहरे कई जगह नजर आए जो बसरात हुसेन (50) और मोहम्मद साफी (35) ही थे। इसके बाद इन दोनों को पुलिस ने जाल बिछाकर पश्चिम बंगाल से पकड़ा। इन दोनों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस को इनके पास से लूट के लगभग 6 लाख रूपये के सामान भी मिले जिस्मने गहने भी शामिल हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें