राजभवन कर्मचारी की चोरी बाइक मिली, आरोपी चोर हुआ गिरफ्तार


राजभवन कर्मचारी की चोरी बाइक मिली, आरोपी चोर हुआ गिरफ्तार
SHARES

राजभवन के कर्मचारी की बाइक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। आरोपी चोर का नाम सनुजा कुमार रमेश पाढ़ी (26) है। चोर बाइक को बेचने के लिए कुर्ला ले गया था, जिसकी खबर पुलिस को लग गयी और पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया।  

आपको बता दें कि यह बाइक जिस शख्स की थी उसका नाम सुरेश मोरे है। मोरे को यह बाइक राजभवन की तरफ से दी गई थी ताकि राजभवन के कई शासकीय और महत्वपूर्ण संदेशो को जल्द से जल्द उसे संबंधित अधिकारियों मंत्रालय और विधानभवन में पहुंचाया जा सके।

21 दिसंबर को मोरे ने बाइक की सर्विसिंग के लिए उसे बेलार्ड पियर हाउस पेट्रोल पंप के करीब स्थित मोहम्मद वसीम शेख के गैरेज में ले गया था। बाइक की सर्विस होने के बाद मोहम्मद  उसे गैरेज के बाहर खड़ी कर दिया लेकिन बाइक में से चाभी निकालन भूल गया। जब थोड़ी देर बाद मोहम्मद बाहर आया तो बाइक जगह पर नहीं थी।

इसके बाद मुहम्मद ने इसकी जानकारी मोरे को दी. मोरे और मोहम्मद दोनों ने बाइक चोरी होने की शिकायत माता रमाबाई पुलिस स्टेशन में की। पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो सबसे पहले पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी को खंगाला। उस सीसीटीवी में बाइक चोर का चेहरा स्पष्ट दिख रहा था। जब पुलिस ने उस बाइक चोर का फोटो सर्कुलेट किया तो उसकी पहचान कुर्ला निवासी सनुजा कुमार पीढी के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक उड़ीसा के रहने वाला सनुजा एक होटल में वेटर का काम करता है साथ में बाइक चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देता है। पुलिस के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर सनुजा को पुलिस कस्टडी में रखा गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें